झांसी: कोरोना संक्रमण के साये के बीच झांसी के झोकन बाग में अनूठे ढंग से होलिका का दहन हुआ. यहां स्थानीय लोगों के साथ सदर विधायक रवि शर्मा ने होलिका के साथ कोरोना का दहन किया. इस दौरान मौजूद लोगों ने होली पर्व पर देश से कोरोना खत्म होने और लोगों के स्वस्थ होने की कामना की.
एक दूसरे को लगाया रंग-अबीर
होलिका और कोरोना के सांकेतिक दहन के साथ ही लोगों ने एक दूसरे को रंग-अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. झांसी में झोंकन बाग के अलावा शहर के अलग-अलग हिस्सों में होलिका दहन किया गया. झांसी जनपद के कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी परंपरागत तरीके से होलिका दहन किया गया.
होलिका के साथ कोरोना हुआ दहन
सदर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि झोंकन बाग झांसी में लोगों ने हर वर्ष की तरह होलिका का दहन किया है, लेकिन इस बार समाज में व्याप्त कोरोना का दहन करने की भी पहल की गई है. यहां आज कोरोना की होली का दहन किया गया और लोगों के स्वस्थ होने की कामना की गई.