झांसी: जिले के गुरसराय थाना क्षेत्र में वीडियो वायरल करने की धमकी से परेशान एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतका कभी आर्केस्ट्रा में गई थी और उसी दौरान एक परिचित युवक ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था. उसे वायरल करने की धमकी देकर लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था.
लड़की ने की आत्महत्या
मृतका के परिजन ने बताया कि सौरभ नामक के लड़के ने इसका आर्केस्ट्रा का वीडियो बनाया था और वायरल करने की धमकी दे रहा था. वह इससे एक लाख रुपये मांग रहा था. हमने कहा कि थाने पर चलकर इसकी शिकायत करेंगे. थाने जाने से पहले ही इसने आत्महत्या कर ली.
इसे भी पढ़ें-छेड़छाड़ से परेशान युवती ने शादी से पहले फांसी लगाकर दी जान
गरौठा सीओ अभिषेक राहुल ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई है कि 15 वर्षीय लड़की ने फांसी लगा ली है. परिवार के लोग सीएचसी गुरसराय लाए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है. साथ ही आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.