झांसी: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला सूजे खां खिड़की में गैंगस्टर अपराधी की सम्पत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई. कुर्क किए गए मकान की कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस की टीम ने मकान जब्त करने की कार्रवाई के साथ ही अपराध से अर्जित की गई अन्य जमीन और मकान की भी तलाश शुरू कर दी है, जिन्हें अपराधी ने गलत तरीके से कमाया था. अपराधी के खिलाफ हत्या, दुष्कर्म और जानलेवा हमला समेत 12 मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने डीएम के आदेश पर अपराधी ऋषिपाल यादव के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोह बंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. इस दौरान एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, सीओ सिटी राजेश कुमार राय, तहसीलदार डॉ लाल कृष्ण और स्थानीय थाने के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
यह भी पढ़ें: सीएम ने अफसरों को दिए निर्देश, कार्रवाई ऐसी हो जो बने मिसाल, इन नियमों के तहत चल रहा बुलडोजर
एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि अपराधी ऋषिपाल यादव के विरुद्ध हत्या, दुष्कर्म, जानलेवा हमला समेत 12 मुकदमे दर्ज हैं. इसकी अवैध संपत्ति गैंगस्टर के तहत कुर्क की गई है. इसकी कीमत एक करोड़ 52 लाख रुपये है. जनपद में अब तक 20 प्रकरणों में 92 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा किया जा चुका है. इसमें 10 प्रकरण अभी लंबित चल रहे हैं. 32 करोड़ रुपये की सम्पत्ति जब्त की जाना अभी बाकी है. कुल मिलाकर जनपद में 124 करोड़ रुपये की संपत्ति 30 प्रकरणों में कुर्क की जानी है. शासन के निर्देश के अनुसार अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप