झांसी: मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने बुधवार को झांसी का दौरा किया. उन्होंने जिले में आकाशीय बिजली से हताहत परिवारों से मुलाकात की और उन्हें राहत राशि के प्रमाण पत्र वितरण किए.
मीडिया से बात करते हुए मंत्री संजय निषाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद के लिए घमासान हो रहा है. परिवार चलाना, पार्टी चलाना और देश चलाना तीनों अलग हैं. इन सबका एक्सपीरियंस होने पर पार्टी चलती है. बीजेपी में बूथ अध्यक्ष भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है और बीजेपी ने बनाकर दिखाया है. कांग्रेस के हाथों में 70 साल सत्ता रही हो और अब वहां गद्दी के लिए लड़ाई हो रही है.
पढ़ें- गोरखपुर में धोती की जगह अब चौकीदारों को मिलेगा पैंट, लंबे समये थी मांग
मंत्री संजय निषाद ने कहा कि बीजेपी सरकार ने मछुवारा समाज को नई दिशा दी है. इससे पहले की सरकारों में मछुआरा समाज राजनीति का शिकार था. लेकिन, अब बीजेपी ने उन्हें हिस्सेदारी दी है और मंत्रालय भी अलग बनाया है. सरकार द्वारा समाज के लिए बीस हजार करोड़ रुपये की अनुदान राशि भी दी गई है. जिसमें मछुआ कल्याण विभाग द्वारा मछली पालन करने वाले कृषकों को अनुदान राशि, क्रेडिट कार्ड और उनकी सुरक्षा के लिए बीमा का भी प्रबंध है.
पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव पर मुख्तार अब्बास का निशाना, बोले-इलेक्शन की आड़ में परिवार का चयन