झांसी : जिले के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में स्थित बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय का शुक्रवार को किसानों ने घेराव किया. इस दौरान किसानों ने किसान कांग्रेस के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित बिजली कटौती और सिद्धपुरा गांव में अब तक बिजली न पहुंच पाने के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण परिहार ने इस मौके पर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम अंकुर श्रीवास्तव को सौंपा. किसानों के घेराव के दौरान बिजली विभाग के कार्यालय में हड़कम्प मच गया, जिसके बाद स्थानीय एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीएम ने समस्या के समाधान का आश्वासन देकर धरना-प्रदर्शन खत्म कराया.
अफसरों की कार्यशैली पर सवाल
किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण परिहार ने कहा कि चुराई पठाई खिरक गांव में पिछले एक महीने से लोग अंधेरे में जीवन काट रहे हैं. वहीं सिद्धपुरा गांव में आजादी के बाद से अब तक बिजली नहीं पहुंची है लेकिन बिजली विभाग बेफिक्र है. बिजली विभाग के अफसरों की कार्यशैली के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों और किसानों को काफी समय से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.