झांसी: जनपद के एक लाख बाइस हजार किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की तीसरी किश्त अधर में लटक गई है. बैंक खाते और आधार कार्ड में किसानों के नाम में अंतर होने के कारण सम्मान निधि की तीसरी किश्त लटक गई है. दिसंबर महीने में सम्मान निधि की चौथी किश्त आनी है और नाम संशोधन के बाद ही इन किसानों को सम्मान निधि की किश्त खाते में मिल सकेगी.
सरकार के निर्देश के मुताबिक जनपद में सुधार की प्रक्रिया चल रही है. तहसील स्तर पर, राजकीय कृषि बीज भंडारों पर, उप संभागीय कार्यालयों पर और उप कृषि निदेशक कार्यालय पर इसमें सुधार किया जा रहा है. जो किसान अपना दस्तावेज प्रस्तुत कर रहे हैं, उनमें संशोधन कर तत्काल पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. दिसंबर में चौथी किश्त आनी है.
-कमल कटियार, उप निदेशक, कृषि विभाग