ETV Bharat / state

झांसी : डीएम ने विकास निधि के कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक - झांसी डीएम

यूपी के झांसी जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर मंगलवार को विकास भवन सभागार में एक समीक्षा बैठक की. बैठक में डीएम ने कहा कि जिन कार्यदायी संस्थाओं ने कार्यो को पूर्ण नहीं कराया है, वे शीघ्रता के साथ उसे पूरा कर लें.

डीएम ने की समीक्षा बैठक.
डीएम ने की समीक्षा बैठक.
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 10:29 AM IST

झांसी : जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने जिले में चल रहे सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना तथा विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों को लेकर मंगलवार को विकास भवन सभागार में एक समीक्षा बैठक की. बैठक में डीएम ने कहा कि जिन कार्यदायी संस्थाओं ने कार्यों को पूर्ण नहीं कराया है, वे शीघ्रता के साथ पूरा करा लें.

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्धारित किये गये विकास सम्बन्धी कार्यों को पूर्ण कराने में देरी न करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही है, उन सभी को चेतावनी जारी की जाए. समीक्षा के दौरान यह भी पाया गया कि कुछ विभागों द्वारा कार्य तो पूर्ण कराये गये हैं लेकिन सत्यापन न होने के कारण सूची में अपडेट नहीं किए गए हैं. जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज ही परियोजना निदेशक कार्यालय में बैठकर कराये गये कार्यों को अपडेट कराना सुनिश्चित करें.

बैठक में परियोजना निदेशक ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना की प्रगति के सम्बन्ध में कहा कि जो कार्यदायी संस्थाएं कार्यो को पूर्ण नहीं करायेंगे, उन्हें अगली बार कार्य नहीं दिया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि कार्य शुरु होने पर ही सभी कार्य स्थलों पर साइन बोर्ड लगवाना अनिवार्य है. जिन संस्थाओं द्वारा पहली किस्त का उपयोग कर लिया गया है, वे दूसरी किस्त की मांग कर लें, जिससे कार्य में निरंतरता बनी रहेगी. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, परियोजना निदेशक डॉ आर के गौतम सहित विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं, विभागों के अभियंता व अधिकारी मौजूद रहे.

झांसी : जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने जिले में चल रहे सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना तथा विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों को लेकर मंगलवार को विकास भवन सभागार में एक समीक्षा बैठक की. बैठक में डीएम ने कहा कि जिन कार्यदायी संस्थाओं ने कार्यों को पूर्ण नहीं कराया है, वे शीघ्रता के साथ पूरा करा लें.

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्धारित किये गये विकास सम्बन्धी कार्यों को पूर्ण कराने में देरी न करें. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही है, उन सभी को चेतावनी जारी की जाए. समीक्षा के दौरान यह भी पाया गया कि कुछ विभागों द्वारा कार्य तो पूर्ण कराये गये हैं लेकिन सत्यापन न होने के कारण सूची में अपडेट नहीं किए गए हैं. जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज ही परियोजना निदेशक कार्यालय में बैठकर कराये गये कार्यों को अपडेट कराना सुनिश्चित करें.

बैठक में परियोजना निदेशक ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना की प्रगति के सम्बन्ध में कहा कि जो कार्यदायी संस्थाएं कार्यो को पूर्ण नहीं करायेंगे, उन्हें अगली बार कार्य नहीं दिया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि कार्य शुरु होने पर ही सभी कार्य स्थलों पर साइन बोर्ड लगवाना अनिवार्य है. जिन संस्थाओं द्वारा पहली किस्त का उपयोग कर लिया गया है, वे दूसरी किस्त की मांग कर लें, जिससे कार्य में निरंतरता बनी रहेगी. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, परियोजना निदेशक डॉ आर के गौतम सहित विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं, विभागों के अभियंता व अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.