ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ने डिंपल यादव पर कसा तंज, कहा- नीतिश के बयान का समर्थन करने वालों का कुछ नहीं हो सकता - नीतीश का बयान निंदनीय

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya in jhansi) झांसी पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने डिंपल यादव के नीतिश कुमार के बयान का (Dimple Yadav support Nitish Kumar) समर्थन करने पर पलटवार किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 3:54 PM IST

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का डिंपल यादव पर पलटवार

झांसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित झांसी दौरे को लेकर शासन स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य झांसी पहुंचे. उन्होंने तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने डिंपल यादव के नीतीश कुमार बयान के समर्थन वाले बयान पर पलटवार किया है.

मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने नीतीश कुमार के विवादित बयान का खुलकर समर्थन किया था. डिंपल यादव ने लोगों को सेक्स एजुकेशन लेने की जरूरत की बात कही थी. जिसके जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नीतीश कुमार के बयान की जितनी निंदा की जाये कम है. जो लोग नीतीश कुमार के महिलाओं को अपमानित करने के बयान का समर्थन कर रहे हैं, यह देश का दुर्भाग्य है. ऐसे बयानों का समर्थन करने वालों को देश की संस्कृति से कोई लेना देना नहीं है.

इसे भी पढ़े-चौतरफा किरकिरी झेल रहे नीतीश का डिंपल यादव ने किया समर्थन, बोलीं- बढ़ती आबादी के लिए सेक्स एजुकेशन जरूरी

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पांच राज्यों में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर भाजपा की सरकार बनने की बात कही. मौर्य ने कहा कि अगले 2045 तक देश में भाजपा की सरकार है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झांसी दौरा प्रस्तावित है. इस दौरान प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही झांसी और ललितपुर जिले की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने किया मंथन, प्रवक्ताओं को इन विषयों से दूर रहने की दी हिदायत

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का डिंपल यादव पर पलटवार

झांसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित झांसी दौरे को लेकर शासन स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य झांसी पहुंचे. उन्होंने तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने डिंपल यादव के नीतीश कुमार बयान के समर्थन वाले बयान पर पलटवार किया है.

मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने नीतीश कुमार के विवादित बयान का खुलकर समर्थन किया था. डिंपल यादव ने लोगों को सेक्स एजुकेशन लेने की जरूरत की बात कही थी. जिसके जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नीतीश कुमार के बयान की जितनी निंदा की जाये कम है. जो लोग नीतीश कुमार के महिलाओं को अपमानित करने के बयान का समर्थन कर रहे हैं, यह देश का दुर्भाग्य है. ऐसे बयानों का समर्थन करने वालों को देश की संस्कृति से कोई लेना देना नहीं है.

इसे भी पढ़े-चौतरफा किरकिरी झेल रहे नीतीश का डिंपल यादव ने किया समर्थन, बोलीं- बढ़ती आबादी के लिए सेक्स एजुकेशन जरूरी

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पांच राज्यों में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर भाजपा की सरकार बनने की बात कही. मौर्य ने कहा कि अगले 2045 तक देश में भाजपा की सरकार है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झांसी दौरा प्रस्तावित है. इस दौरान प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही झांसी और ललितपुर जिले की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने किया मंथन, प्रवक्ताओं को इन विषयों से दूर रहने की दी हिदायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.