झांसीः रात में पहरा दे रहे ग्रामीणों के हत्थे अचानक एक शख्स लग गया. ग्रामीण उसे चोर समझकर धुनने लगे. थोड़ी ही देर में एक युवती उसे बचाने आई और उसने बताया कि वह उसका प्रेमी है. ग्रामीण प्रेमी को लेकर थाने पहुंचे. थाने में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की.
झांसी के मोठ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी में पिछले कई दिनों से घरों में हो रही चोरी की घटनाओं ने ग्रामीणों की नींद उड़ा रखी है. पुलिस का हर वक्त गांव की रखवाली करना संभव नहीं है इसलिए पुलिस का सहयोग करते हुए ग्रामीण रात में गांव की पहरेदारी कर रहे हैं. रात में अचानक एक शख्स ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. ग्रामीणों ने चोर समझकर उसे धुनना शुरू कर दिया.
जब इसकी खबर उस शख्स की प्रेमिका को लगी तो वह उसे बचाने आ गई. पता चला कि वह शख्स चोर नहीं बल्कि प्रेमी है और गांव में रहने वाली एक युवती से मिलने आता है. युवती के पति की तीन साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई है. वह शख्स जालौन का रहने वाला है. ग्रामीणों ने उसे पीटने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
मोठ थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया की ग्रामीणों द्वारा रात पहरेदारी करते वक्त एक युवक को पकड़ा गया था, जो गांव का नहीं था. संदिग्ध दिखाई देने पर उससे नाम पता पूछा गया तो युवक घबरा गया और सही पता नहीं बताने पर ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी. बाद में गांव के ही एक परिवार ने उसको अपना रिश्तेदार बताया. शिकायत मिलने के बाद दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर लिया और युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः सहेलियों में हुआ प्यार, एक ने बदलवाया जेंडर, कोर्ट में रजिस्ट्रेशन के लिए लगाई अर्जी
ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में बाढ़ से परेशान लोग, प्रशासन पर झूठे आश्वासन का आरोप