झांसी: जनपद में कांग्रेस पार्टी ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन रखा है. कार्यक्रम का मकसद सूचना प्रौद्योगिकी की नींव रखने वाले पूर्व पीएम राजीव गांधी के जीवन और योगदान की कहानी स्कूली विद्यार्थियों तक पहुंचाने का था. यह कार्यक्रम प्रदेश के प्रत्येक जिले में आयोजित की जाएगी. आठवीं कक्षा से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर उनसे राजीव गांधी और उनकी उपलब्धियों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.
राजीव गांधी से जुड़े सवालों की होगी प्रतियोगिता
कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि मैं भी युवा हूं और मेरा भी एक सपना है. पूरे देश में एक सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता आयोजित की जानी है. इसमें कक्षा 8 से लेकर 12 तक के छात्रों की सहभागिता की जानी है. हमारा लक्ष्य है कि हजारों छात्र इसमें शामिल हों और राजीव गांधी से जुड़े सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता के सवालों का जवाब दें.
डिजिटल क्रांति राजीव गांधी की देन है
देश में जो डिजिटल क्रांति हुई है.18 साल के नौजवानों को मत देने का हक मिला, पंचायती राज व्यवस्था, यह सब राजीव गांधी के अथक प्रयास से संभव हुआ. सूचना और संचार क्रांति भी राजीव गांधी की ही देन है.
उन्होंने आगे कहा कि प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है. हमारा उद्देश्य है कि जिसे भी प्रथम पुरस्कार मिले, उसे सूचना प्रौद्योगिकी से जोड़ा जाए. हम उसे लैपटॉप, आईपॉड, डिजिटल वाच दे रहे हैं. हमारा लक्ष्य है कि राजीव गांधी का संदेश घर-घर पहुंचे. हम सब लोगों ने मिलकर विद्यालयों से संपर्क किया है. जब हम राजीव जी के बारे में बात करते हैं तो लोग कहते हैं कि उनके हाथ में जो मोबाइल है वह राजीव गांधी की ही देन है.