झांसीः जनपद में कुछ स्टूडेंट्स ने एक अनूठी मुहिम शुरू की है. दरअसल अलग-अलग शिक्षण संस्थानों के स्टूडेंट्स की टीम लोगों से नए-पुराने कपड़ों का कलेक्शन कर गरीबों और बेसहारा लोगों की बस्तियों में बांटने की मुहिम शुरू की है. शुक्रवार को इन स्टूडेंट्स ने ग्वालियर रोड के किनारे पहाड़ी पर झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों के बीच कपड़ों का वितरण किया.
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर के 11 गांवों में स्वराज लाने की मुहिम, 111 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम
टीम में शामिल हैं 50 स्टूडेंट
टीम लीडर विवेक गौतम ने बताया कि अभियान शुरू करने से पहले बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों से मुलाकात की गई. हर इंसान की न्यूनतम जरूरत में कपड़ा शामिल है. टीम में लगभग 50 स्टूडेंट्स हैं और अधिकांश बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के अलग-अलग विभागों में अध्ययनरत हैं. आने वाले दिनों में झांसी की सभी बस्तियों और जरूरतमन्द लोगों तक यह अभियान पहुंचाया जाएगा.