झांसी: जिले के रक्सा थाना क्षेत्र पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी. जब पुलिस टीम ने 24 घंटे पहले हुई हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का प्रेमी चचिया ससुर है, जिसने शक में आकर महिला निधि की हत्या की थी.
जानकारी के मुताबिक 24 घंटे पहले झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में निधि राजपूत की हत्या हो गई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फिर मामले की छानबीन में जुट गई थी. पुलिस ने छानबीन करते हुए घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें- जौनपुर: आर्केस्ट्रा में गाना बजाने को लेकर विवाद, एक की हत्या, 4 घायल
वहीं, एसएसपी ने बताया कि हत्यारोपी मृतक का चचिया ससुर देवेन्द्र सिंह राजपूत है, जो कि बझेरा थाना चिरगांव का निवासी है. एसएसपी ने बताया कि मृतक का विद्युत करंट लगने के कारण पति बीमार रहता था, जिसके चलते निधि और आरोपी देवेन्द्र के बीच प्रेम संबंध हो गए. इसी बीच आरोपी देवेन्द्र को शक हो गया कि मृतक के किसी अन्य व्यक्ति से भी सम्बंध है. इसी शक में आकर आरोपी ने मृतक की हत्या कर दी. इसके बाद पारीछा जाकर ट्रेन के आगे आ गया और आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी को सिजवाहा के पास से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप