झांसी: भारतीय जनता पार्टी के बबीना विधान सभा क्षेत्र से विधायक राजीव सिंह के खिलाफ शहर कोतवाली में कई गम्भीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है. अधिवक्ता अनूप शिवहरे की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर यह केस दर्ज हुआ है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है.
अधिवक्ता ने विधायक पर लगाया आरोप
शहर कोतवाली में दर्ज शिकायत में अधिवक्ता की ओर से कहा गया है कि बबीना विधायक राजीव सिंह यादव ने एक जमीन की रजिस्ट्री के लिए उसे घर बुलाया था. आरोप के मुताबिक ओम शांति नगर स्थित अपने आवास पर बुलाकर विधायक ने जबरन एक जमीन की रजिस्ट्री करने को कहा. मना करने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी.
अधिवक्ता अनूप शिवहरे ने कुछ समय पूर्व इस मामले की पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ था. अधिवक्ता ने कोर्ट में याचिका दाखिल की और कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है. विधायक के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 327, 331, 347 और 389 के तहत केस दर्ज किया गया है.