झांसी. उत्तर प्रदेश व्यापारी मंडल के 21वें स्थापना दिवस पर 29 मार्च को उद्घोष कार्यक्रम का आयोजन होगा. मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष एवं कैट के राष्ट्रीय मंत्री संजय पटवारी ने रविवार प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7:00 बजे होगी. इसमें व्यापारी संपर्क अभियान का शुभारंभ किया जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण खंडेलवाल होंगे. इस दौरान राजनीतिक दलों के नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
कार्यक्रम में व्यापारी संवाद सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. व्यापारी पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापारी संगठन फाउंडेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल करेंगे. व्यापारी नेता संजय पटवारी ने कहा कि व्यापारी संपर्क अभियान के तहत वह प्रत्येक बाजार जाकर व्यापारियों की समस्या सुनेंगे. समस्याओं का संबंधित विभाग से समाधान कराया जाएगा. वहीं, पत्रिका विमोचन के माध्यम से विभिन्न विभागों के नियम और योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी जाएगी.
प्रदेश में 48 हजार सदस्य
पटवारी ने कहा कि व्यापारी संगठन ने 21 साल पूरे कर लिए है. वर्तमान में संगठन के प्रदेश में करीब 48 हजार सदस्य हैं. 175 शाखाएं व्यापारियों के हित के लिए काम कर रहीं हैं. संगठन की मांग पर है कि जीएसटी जटिलताओं को लेकर पहले जो संशोधन हुए है, वह काफी नहीं हैं. अब भी जीएसटी में कुछ जटिलताएं हैं. उनके समाधान के लिए संगठन सरकार से बात कर संशोधन कराने का प्रयास कर रहा है. इस दौरान कैट के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह दांगी, उपाध्यक्ष राजेश बिरथरे, अर्जुन सिंह ,संजय सराफ, प्रो. एसआर गुप्ता, महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला आदि मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप