ETV Bharat / state

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में रैगिंग के विरोध में छात्रों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, कई के फटे सिर

बुंदेलखंड विश्विद्यालय में रैगिंग (Ragging in Bundelkhand University) सीनियर छात्रों जूनियर छात्रों की जमकर मारपीट हुई. छात्रों ने पथराव के साथ साथ एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया. इस दौरान कई छात्र घायल हो गए. घटना से आक्रोशित जूनियर छात्र सीनियर्स पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.

etv bharat
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 7:10 AM IST

बुंदेलखंड विश्विद्यालय में रैगिंग को लेकर छात्रों में मारपीट

झांसीः बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (Bundelkhand University) में बुधवार रात रैगिंग को लेकर छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया. बीटेक के सीनियर छात्र जूनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की पिटाई कर दी, जिसमें 4 छात्र घायल हो गए. वहीं, अपने साथियों काे लहूलुहान देख इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स आक्रोशित हो गए और कानपुर रोड पर जमा लगा दिया. पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया, तो यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर छात्र धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे. उनकी मांग थी कि एफआईआर दर्ज कर मारपीट करने वाले छात्रों को गिरफ्तार किया जाए. पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज करके उनको कॉपी सौंपी और आरोपी छात्रों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद धरना प्रदर्शन खत्म हुआ.

दरअसल, बीटेक के सीनियर छात्र जूनियर छात्रों का एंट्रो लेने के लिए हॉस्टल बुला रहे थे. मना करने पर शाम के समय सीनियर छात्रों ने घेराबंदी कर जूनियर स्टूडेंट को पीट दिया. इसके बाद बड़ी संख्या में लाठी-डंडे और लोहा की रॉड से लेस सीनियर छात्रों ने पथराव भी किया. इसमें बीटेक के 4 स्टूडेंट्स घायल हो गए. फिलहाल घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है.

धरना दे रहे फर्स्ट ईयर के छात्र संस्कार वर्मा ने बताया कि बुंदेलखंड विश्विद्यालय (Bundelkhand University) के लार्ड बुद्धा हॉस्टल (Lord Buddha Hostel) के छात्रों ने जूनियर छात्रों को इंट्रोडक्शन (परिचय) देने के लिए मंगलवार को छात्रावास बुलाया था. जूनियर छात्रों ने हॉस्टल जाने से इनकार कर दिया, जब वह नहीं गए तो दिन में उनके पास फोन करके गंदी-गंदी गालियां दी गईं. इसकी शिकायत उन्होंने अपने टीचर से भी की, लेकिन टीचर ने कुछ ध्यान न देते हुए फोन बंद करने के लिए कह दिया. बुधवार को ऑडिटोरियम में इस्कॉन का कार्यक्रम चल रहा था. जूनियर छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीनियर्स को इसकी जानकारी हुई कि परिचय देने न आने वाले छात्र इसी कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं.

करीब शाम पांच बजे लार्ड बुद्ध के सीनियर छात्र ऑडिटोरियम पहुंच गए और उनके वीडियो बनाने लगे. ये कहते हुए कि ये ही छात्र हैं, जो बुलाने पर नहीं आए. इसी बात को लेकर जूनियर छात्रों के साथ मारपीट करने लगे. सूचना मिलते ही जूनियर छात्र के साथी भी मौके पर पहुंच गए. दोनों गुटों के छात्रों ने अपने-अपने साथियों को फोन कर दिया और धीरे-धीरे दोनों गुटों के छात्र भारी संख्या में इकट्ठा हो गए. दोनों गुटों के छात्रों में जमकर मारपीट शुरू हो गई. छात्रों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया और देखते ही देखते छात्रों में एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान वहां भगदड़ मच गई और सभी छात्र विश्वविद्याल के मुख्य द्वार की तरफ पहुंच गए.

पथराव होने से की वजह से सड़क से निकल रहे कई राहगीरों की कार के शीशे भी टूट गए. कई राहगीर बाइक से गिर गए, जिससे कई लोगों को चोटें भी आ गईं. आक्रोशित सौ से अधिक जूनियर छात्र शाम साढ़े छह बजे विश्वविद्यालय के मेन गेट पर धरने पर बैठ गए. विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्रों ने जमकर मुर्दाबाद की नारेबाजी की. एसपी सिटी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई.

एसपी सिटी राधेश्याम राय ने बताया कि हॉस्टल और बाहर सिटी में रहने वाले जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच विवाद हुआ था. दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जो सिटी क्षेत्र में रहते हैं उन लड़कों ने ही धरना प्रदर्शन किया था. एक दो लड़के घायल हैं, उनकी तरफ से तहरीर ले लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि एग्रीकल्चर और बीटेक के छात्रों के बीच ऑडिटोरियम में चल रहे कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर बहस हुई. इसके बाद लॉर्ड बुद्धा और शिवाजी नगर के निजी हॉस्टल के छात्रों के बीच पथराव हुआ. कुछ छात्रों के सिर फट गए हैं. छात्रों को चिह्नित किया जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. अगर हॉस्टल के अधिकारियों की किसी भी तरह की लापरवाही सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

पढ़ेंः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में शराब पार्टी के आयोजन पर बवाल, छात्रों में आक्रोश

बुंदेलखंड विश्विद्यालय में रैगिंग को लेकर छात्रों में मारपीट

झांसीः बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (Bundelkhand University) में बुधवार रात रैगिंग को लेकर छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया. बीटेक के सीनियर छात्र जूनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों की पिटाई कर दी, जिसमें 4 छात्र घायल हो गए. वहीं, अपने साथियों काे लहूलुहान देख इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स आक्रोशित हो गए और कानपुर रोड पर जमा लगा दिया. पुलिस ने किसी तरह जाम खुलवाया, तो यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर छात्र धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे. उनकी मांग थी कि एफआईआर दर्ज कर मारपीट करने वाले छात्रों को गिरफ्तार किया जाए. पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज करके उनको कॉपी सौंपी और आरोपी छात्रों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद धरना प्रदर्शन खत्म हुआ.

दरअसल, बीटेक के सीनियर छात्र जूनियर छात्रों का एंट्रो लेने के लिए हॉस्टल बुला रहे थे. मना करने पर शाम के समय सीनियर छात्रों ने घेराबंदी कर जूनियर स्टूडेंट को पीट दिया. इसके बाद बड़ी संख्या में लाठी-डंडे और लोहा की रॉड से लेस सीनियर छात्रों ने पथराव भी किया. इसमें बीटेक के 4 स्टूडेंट्स घायल हो गए. फिलहाल घायल छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है.

धरना दे रहे फर्स्ट ईयर के छात्र संस्कार वर्मा ने बताया कि बुंदेलखंड विश्विद्यालय (Bundelkhand University) के लार्ड बुद्धा हॉस्टल (Lord Buddha Hostel) के छात्रों ने जूनियर छात्रों को इंट्रोडक्शन (परिचय) देने के लिए मंगलवार को छात्रावास बुलाया था. जूनियर छात्रों ने हॉस्टल जाने से इनकार कर दिया, जब वह नहीं गए तो दिन में उनके पास फोन करके गंदी-गंदी गालियां दी गईं. इसकी शिकायत उन्होंने अपने टीचर से भी की, लेकिन टीचर ने कुछ ध्यान न देते हुए फोन बंद करने के लिए कह दिया. बुधवार को ऑडिटोरियम में इस्कॉन का कार्यक्रम चल रहा था. जूनियर छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीनियर्स को इसकी जानकारी हुई कि परिचय देने न आने वाले छात्र इसी कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं.

करीब शाम पांच बजे लार्ड बुद्ध के सीनियर छात्र ऑडिटोरियम पहुंच गए और उनके वीडियो बनाने लगे. ये कहते हुए कि ये ही छात्र हैं, जो बुलाने पर नहीं आए. इसी बात को लेकर जूनियर छात्रों के साथ मारपीट करने लगे. सूचना मिलते ही जूनियर छात्र के साथी भी मौके पर पहुंच गए. दोनों गुटों के छात्रों ने अपने-अपने साथियों को फोन कर दिया और धीरे-धीरे दोनों गुटों के छात्र भारी संख्या में इकट्ठा हो गए. दोनों गुटों के छात्रों में जमकर मारपीट शुरू हो गई. छात्रों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया और देखते ही देखते छात्रों में एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान वहां भगदड़ मच गई और सभी छात्र विश्वविद्याल के मुख्य द्वार की तरफ पहुंच गए.

पथराव होने से की वजह से सड़क से निकल रहे कई राहगीरों की कार के शीशे भी टूट गए. कई राहगीर बाइक से गिर गए, जिससे कई लोगों को चोटें भी आ गईं. आक्रोशित सौ से अधिक जूनियर छात्र शाम साढ़े छह बजे विश्वविद्यालय के मेन गेट पर धरने पर बैठ गए. विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्रों ने जमकर मुर्दाबाद की नारेबाजी की. एसपी सिटी समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई.

एसपी सिटी राधेश्याम राय ने बताया कि हॉस्टल और बाहर सिटी में रहने वाले जूनियर और सीनियर छात्रों के बीच विवाद हुआ था. दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जो सिटी क्षेत्र में रहते हैं उन लड़कों ने ही धरना प्रदर्शन किया था. एक दो लड़के घायल हैं, उनकी तरफ से तहरीर ले लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि एग्रीकल्चर और बीटेक के छात्रों के बीच ऑडिटोरियम में चल रहे कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर बहस हुई. इसके बाद लॉर्ड बुद्धा और शिवाजी नगर के निजी हॉस्टल के छात्रों के बीच पथराव हुआ. कुछ छात्रों के सिर फट गए हैं. छात्रों को चिह्नित किया जा रहा है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. अगर हॉस्टल के अधिकारियों की किसी भी तरह की लापरवाही सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.

पढ़ेंः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में शराब पार्टी के आयोजन पर बवाल, छात्रों में आक्रोश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.