झांसी: ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन ने 31 मई को हड़ताल का ऐलान किया है. ऐसे में हड़ताल की वजह से रेल यातायात प्रभावित हो सकता है. इस संबंध में एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय और अन्य संबंधित प्रशासनिक कार्यालयों को पत्र सौंप दिया है.
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने स्टेशन मास्टर की समस्याओं के समाधान के लिए 31 मई 2022 को एक दिन पूरे भारतवर्ष में हड़ताल करने का ऐलान किया है. एसोसिएशन के प्रतिनिधियों का कहना है कि हमने समस्याओं को दूर करने के लिए रेल प्रशासन को कई बार अवगत कराया है. लेकिन, रेलवे द्वारा कर्मचारी हितों की लगातार अनदेखी की जा रही है. ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया है. 31 मई को देश भर के 35 हजार स्टेशन मास्टर एक साथ हड़ताल पर रहेंगे. इसकी जानकारी एसोसिएशन के मंडलीय सचिव अजय दुबे ने दी. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन को बहाल करने, नाइट शिफ्ट अलाउंस की समस्या को हल करने सहित कई मांगों को लेकर स्टेशन मास्टर मोर्चा खोलेंगे. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले भी अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए इन्होंने आंदोलन किया, ज्ञापन दिए, रेल अधिकारियों से मिले. लेकिन कोई हल नहीं निकला. सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी. इसी के चलते एसोसिएशन ने अब बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
झांसी मंडल में कार्यरत 500 स्टेशन मास्टर से 350 स्टेशन मास्टर की अवकाश की एप्लीकेशन एसोसिएशन के पास आ गई है. मई तक लगभग सभी स्टेशन मास्टर की अवकाश की एप्लीकेशन आ जाएंगी. उन्होंने यात्रियों से भी अनुरोध किया है कि यदि 31 मई को यात्रा कर रहे हैं तो कृपया अपनी यात्रा हमारे इस आंदोलन को देखते हुए प्लान करें. मंडल सचिव ने कहा इससे पहले भी हमारा संगठन 11 अगस्त 1997 को पूरे भारत में 2 मिनट के लिए सिग्नल पर ट्रेन को रोकने का काम कर चुके हैं. इसका बहुत बड़ा असर पूरी भारतीय रेल पर पड़ा था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप