झांसीः ललितपुर थाना में रेप कांड की घटना पर ललितपुर पीड़ित से मिलने के बाद गुरुवार को झांसी में एसपी मुखिया अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने बीजेपी सरकार को कोसते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ धोखा दे रही है, आम जनता की समस्या हल नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि वो और उनकी पार्टी का हर कार्यकर्ता पीड़ितों की मदद के लिए खड़े रहेंगे. जहां भी इस तरह की घटनाएं होंगी हम पीड़ित की मदद के लिए वहां पहुंचेगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं कल पीड़ित से मिलने आया था.इस दौरान उसकी मां से मिला. ललितपुर की घटना ने सबको शर्मिंदा कर दिया है. रक्षा करने वाली पुलिस, हमारे सम्मान को बचाने वाली पुलिस वहीं अगर भक्षक बन जाये तो क्या होगा. उन्होंने कहा कि जब हम ललितपुर पहुंचे तो आरोपी फौरन पकड़ा गया. एसपी सुप्रीमो ने कहा कि ऐसी घटना को अंजाम देने वाले पुलिस अधिकारियों को टर्मिनेट करना चाहिए. वहीं उन्होंने ललितपुर में चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिला को थाने में बंद करके थर्ड डिग्री देने वाली घटना पर भी खेद जताया है. उन्होंने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था खराब हो गई है, सबसे ज्यादा पुलिस कस्टडी में मौत यूपी में हुए हैं. इसके साथ ही महिला आयोग ने सबसे ज्यादा यूपी पुलिस को नोटिस भेजे हैं.
एसपी सुप्रीमो यहीं चुप नहीं हुए उन्होंने गोरखपुर व्यापारी हत्या के साथ ही चंदौली की घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में कानून की धज्जियां उड़ रही हैं. डबल इंजन की सरकार में कितने बेरोजगारों को नौकरी मिली, कितने पिछड़े इलाकों में पानी पहुंचा, डीजल पेट्रोल सब कुछ महंगा हो गया. जब से केंद्र में सरकार बनी तब से बैंक का इंट्रेस भी नहीं मिल रहा.
उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता को धोखा दे रही है. मस्जिद से लाउडस्पीकर इसलिए हटाया ताकि इन्हें बेरोजगारी, कानून व्यवस्था डिफेंस कॉरिडोर पर जवाब न देना पड़े. अगर विदेश से ही सरकार फाइटर प्लेन खरीद रही तो बुंदेलखंड में कॉरिडोर क्यों बन रहा है. राठ में तेलंगाना की तर्ज पर पानी पहुंचाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट सपा ने चालू किया जिसे बंद कर दिया गया. बिजली बिल महंगा ज्यादा आ रहा है, जबकि उसकी कटौती खूब हो रही है.
वहीं आजम खान के मामले में उन्होंने कहा कि सपा आजम खान के साथ है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष चुनने के सवाल पर कहा कि विधायक जो चाहेंगे वही होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अस्सी प्रतिशत नौजवान बेरोजगार हैं, वे आये दिन आत्महत्या कर रहे हैं. इस सरकार ने किसानों का गेहूं नहीं खरीदा. जिसकी वजह से गेंहू बड़े-बड़े प्राइवेट कंपनी में पहुंच गया और फिर वही कंपनी महंगा बेच रही है.
प्रदेश में बिजली की समस्या पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बिजली का कोई कारखाना नहीं लगाया. अखिलेश ने कहा की मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बुंदेलखंड में फाइटर प्लेन बनेंगे, उन्हे पता नहीं उन्ही की केंद्र सरकार विदेशों से फाइटर प्लेन का सौदा कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है की मुख्यमंत्री झांसी आए तो पीड़ित के घर जरूर जाएं और उसे आर्थिक सहायता जरूर दें.
इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव हार की बौखलाहट में कर रहे घटिया राजनीति: केशव प्रसाद मौर्य
इसी के साथ अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. इन लोगों पर कोई बुलडोजर नहीं चल रहा है. वहीं, जब समाजवादी का कोई कुछ कर दे तो बाबा का बुलडोजर निकल आता है. उन्होंने आगे कहा कि हमने मस्जिद और मंदिर से लाउडस्पीकर हटा दिए. बीजेपी वालों ने वोट मस्जिद से लाउडस्पीकर निकालने के नाम पर लिए थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप