ETV Bharat / state

अखिलेश यादव बोले, बीजेपी सरकार सपाइयों पर झूठे मुकदमे लगा रही, न्याय की उम्मीद नहीं - झांसी जिला कारागार

झांसी पहुंचे अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv bharat
अखिलेश यादव बोले, बीजेपी सरकार सपाइयों पर झूठे मुकदमे लगा रही, न्याय की उम्मीद नहीं
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 6:58 PM IST

झांसी: जेल में बंद पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव से मुलाकात करने झांसी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav in jhasi) ने कहा कि बीजेपी सरकार (BJP government) सपाइयों पर झूठे मुकदमे लगा रही है. इस सरकार में न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

मुलाकात के बाद जेल से अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है. जनता की किसी भी समस्या का उसके पास समाधान नहीं है इसलिए वह समाजवादियों व आमजन को चिन्हित कर फर्जी मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीड़न कर रही है. बीजेपी अपनी कमियां छुपाकर जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि दीप नारायण सिंह यादव निर्दोष हैं. उन्हें साजिश के तहत फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है. जेल में बंद पूर्व विधायक निर्दोष साबित होंगे. जल्द ही वह जेल से रिहा होंगे.

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना.

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पुलिस पूर्व विधायक के पुत्र दीपांकर को देर रात इसलिए घर से उठा ले गई कि पिता को हाजिर कर दो तो पुत्र को छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि इस पर उन्होंने कई पुलिस अफसरों से वार्ता की तो अफसरों ने बताया की उन पर दबाव है.

उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री खुद लोगों को झूठे फर्जी मुकदमे में फंसा रहा हो तो आप कितने भी ईमानदार हो जेल चले जाएंगे. साथ ही अखिलेश यादव ने पत्रकारों को झूठे मुकदमे में जेल भेजने का मुद्दा भी उठाया. अखिलेश ने कहा कि सारी एजेंसियां भाजपा के इशारे पर काम कर रहीं हैं. वह बोले कि सारी एजेंसियों का एक ही काम है, समाजवादी लोगों की जांच करो और फर्जी मुकदमे लिखकर जेल भेज दो.

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया की एंबुलेंस सेवा, डायल 100 सेवा सहित कई योजनाओं को बदलकर उन्हे नेस्तोनाबूत कर दिया. उन्होंने कहा यूपी में सबसे ज्यादा पुलिस कस्टडी में मौतें हुईं हैं. उन्होंने बलवंत के परिवार को सरकार से एक करोड़ की आर्थिक सहायता देने की मांग की. वहीं, उन्होंने कहा कि यूपी में सबसे ज्यादा महिला उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं. महिलाएं असुरक्षित हैं. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. सीमा असुरक्षित है. बाजारों पर चीन का कब्जा हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रोपोगैंडा सिर्फ प्रचार करना है. मैनपुरी की हार से भाजपा उबर नहीं पा रही है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अपने विधायको का झगड़ा छुपाने के लिए साजिशन सपाइयों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवारकर जेल भेज रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की आठ साल हो गए, कई बार प्रधानमंत्री आए और घोषणाएं की लेकिन कोई काम नहीं हुआ, सिर्फ जनता को धोखा दिया.

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से दिल्ली की दूरी चंद घंटे में पूरी करने की बात कह रहे है लेकिन कोई काम नहीं हुआ, सिर्फ जनता को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से दिल्ली की दूरी मुख्यमंत्री पांच घंटे में पूरी करने की बात कह रहे है. कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से झांसी को जोड़ा ही नही गया. मुख्यमंत्री को झांसी से दिल्ली का रास्ता नहीं पता है. अखिलेश ने कहा कि सपा नगर निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ेंः वरुण गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की चर्चा पर कांग्रेस ने कही ये बात

झांसी: जेल में बंद पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव से मुलाकात करने झांसी पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav in jhasi) ने कहा कि बीजेपी सरकार (BJP government) सपाइयों पर झूठे मुकदमे लगा रही है. इस सरकार में न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है.

मुलाकात के बाद जेल से अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है. जनता की किसी भी समस्या का उसके पास समाधान नहीं है इसलिए वह समाजवादियों व आमजन को चिन्हित कर फर्जी मुकदमे दर्ज कर उनका उत्पीड़न कर रही है. बीजेपी अपनी कमियां छुपाकर जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा कि दीप नारायण सिंह यादव निर्दोष हैं. उन्हें साजिश के तहत फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है. जेल में बंद पूर्व विधायक निर्दोष साबित होंगे. जल्द ही वह जेल से रिहा होंगे.

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना.

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पुलिस पूर्व विधायक के पुत्र दीपांकर को देर रात इसलिए घर से उठा ले गई कि पिता को हाजिर कर दो तो पुत्र को छोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि इस पर उन्होंने कई पुलिस अफसरों से वार्ता की तो अफसरों ने बताया की उन पर दबाव है.

उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री खुद लोगों को झूठे फर्जी मुकदमे में फंसा रहा हो तो आप कितने भी ईमानदार हो जेल चले जाएंगे. साथ ही अखिलेश यादव ने पत्रकारों को झूठे मुकदमे में जेल भेजने का मुद्दा भी उठाया. अखिलेश ने कहा कि सारी एजेंसियां भाजपा के इशारे पर काम कर रहीं हैं. वह बोले कि सारी एजेंसियों का एक ही काम है, समाजवादी लोगों की जांच करो और फर्जी मुकदमे लिखकर जेल भेज दो.

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया की एंबुलेंस सेवा, डायल 100 सेवा सहित कई योजनाओं को बदलकर उन्हे नेस्तोनाबूत कर दिया. उन्होंने कहा यूपी में सबसे ज्यादा पुलिस कस्टडी में मौतें हुईं हैं. उन्होंने बलवंत के परिवार को सरकार से एक करोड़ की आर्थिक सहायता देने की मांग की. वहीं, उन्होंने कहा कि यूपी में सबसे ज्यादा महिला उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं. महिलाएं असुरक्षित हैं. किसान आत्महत्या कर रहे हैं. सीमा असुरक्षित है. बाजारों पर चीन का कब्जा हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रोपोगैंडा सिर्फ प्रचार करना है. मैनपुरी की हार से भाजपा उबर नहीं पा रही है.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अपने विधायको का झगड़ा छुपाने के लिए साजिशन सपाइयों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवारकर जेल भेज रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की आठ साल हो गए, कई बार प्रधानमंत्री आए और घोषणाएं की लेकिन कोई काम नहीं हुआ, सिर्फ जनता को धोखा दिया.

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से दिल्ली की दूरी चंद घंटे में पूरी करने की बात कह रहे है लेकिन कोई काम नहीं हुआ, सिर्फ जनता को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से दिल्ली की दूरी मुख्यमंत्री पांच घंटे में पूरी करने की बात कह रहे है. कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से झांसी को जोड़ा ही नही गया. मुख्यमंत्री को झांसी से दिल्ली का रास्ता नहीं पता है. अखिलेश ने कहा कि सपा नगर निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ेंः वरुण गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की चर्चा पर कांग्रेस ने कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.