ETV Bharat / state

झांसी: 24 घंटे में कोरोना के 135 नए मामले, स्वास्थ्य मंत्री ने की बैठक - झांसी कोविड-19 समाचार

यूपी के झांसी में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 135 नए मामले सामने आए हैं. जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है.

covid-19 jhansi news
झांसी में बढ़ रहे कोरोना के मरीज
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 3:33 AM IST

झांसी: जनपद में कोरोना संक्रमण के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए. यहां 24 घण्टे में कोरोना के 135 नए मामले सामने आए हैं. पिछले चौबीस घंटे में एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है.

जनपद में एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामलों का यह अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड है. संक्रमण के ये सभी मामले कंटेनमेंट क्षेत्रों के हैं. इसी के साथ जनपद में कोरोना संक्रमण का कुल मामला बढ़कर 865 हो गया है.

कोरोना संक्रमण से एक की मौत
जनपद में बुधवार को कुल 632 लोगों का सैम्पल लैब में परीक्षण किया गया. जिनमें से 135 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसी के साथ अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 865 पहुंच गई है. जिनमें से 253 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वर्तमान में जिले में कोरोना के 571 एक्टिव केस हैं. जिनका कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों संग की बैठक
जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की समीक्षा करने बुधवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह झांसी पहुंचे. देर शाम उन्होंने विकास भवन सभागार में प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे के अफसरों के साथ बैठक की.

स्वास्थ्य मंत्री ने टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया, जिससे कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों को रोका जा सके. मंत्री दो दिवसीय दौरे पर जनपद आए हुए हैं. गुरुवार को जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे.

जनपद में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में मंगलवार को भी कोरोना संक्रमण के 127 मामले सामने आए थे.

झांसी: जनपद में कोरोना संक्रमण के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए. यहां 24 घण्टे में कोरोना के 135 नए मामले सामने आए हैं. पिछले चौबीस घंटे में एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है.

जनपद में एक दिन में कोरोना संक्रमण के मामलों का यह अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड है. संक्रमण के ये सभी मामले कंटेनमेंट क्षेत्रों के हैं. इसी के साथ जनपद में कोरोना संक्रमण का कुल मामला बढ़कर 865 हो गया है.

कोरोना संक्रमण से एक की मौत
जनपद में बुधवार को कुल 632 लोगों का सैम्पल लैब में परीक्षण किया गया. जिनमें से 135 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसी के साथ अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 865 पहुंच गई है. जिनमें से 253 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वर्तमान में जिले में कोरोना के 571 एक्टिव केस हैं. जिनका कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों संग की बैठक
जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की समीक्षा करने बुधवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह झांसी पहुंचे. देर शाम उन्होंने विकास भवन सभागार में प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे के अफसरों के साथ बैठक की.

स्वास्थ्य मंत्री ने टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया, जिससे कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों को रोका जा सके. मंत्री दो दिवसीय दौरे पर जनपद आए हुए हैं. गुरुवार को जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे.

जनपद में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में मंगलवार को भी कोरोना संक्रमण के 127 मामले सामने आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.