ETV Bharat / state

झांसी:  धसान नदी के टापू पर फंसे 10 लोग, बचाव दल ने 2 को निकाला - Jhansi Lakhura Police Station

उत्तर प्रदेश के झांसी में धसान नदी के बीचों-बीच टापू पर जानवर चराने गये 10 चरवाहे फंस गए. इसकी जानकारी होने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें दो युवकों को बाहर निकाल लिया गया. वहीं अभी भी आठ लोग टापू पर फंसे हुए हैं.

नदी में टापू पर फंसे लोग.
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 7:58 AM IST

झांसी: जनपद के लहचूरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को धसान नदी के बीचों-बीच टापू पर जानवर चराने गये 10 चरवाहे फंस गए. इसकी जानकारी होने पर झांसी और महोबा पुलिस ने संयुक्त रुप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसमें दो युवकों को बाहर निकाल लिया गया. वहीं अभी भी आठ लोग टापू पर फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

नदी में टापू पर फंसे लोग.
क्या है पूरा मामला
  • जिले के ग्राम सोनकपुरा और इटायल के रहने वाले दो युवक धसान नदी में टापू पर जानवर चराने गए थे.
  • महोबा जिल के महोबकंठ के भी आठ से नौ लोग टापू पर मौजूद थे.
  • इस दौरान बांध का पानी खोल दिए जाने के कारण पानी का लेवल बढ़ गया.
  • टापू पर मौजूद लोग पानी की धारा के बीच में फंस गए.
  • रेस्क्यू टीम ने किनारे के हिस्से पर मौजूद दो लोगों को बाहर निकाल लिया है.

यह भी पढ़ें: जल्द होगा राम मंदिर का निर्माण, साल के अंत तक हो सकती है घोषणा: स्वामी आत्मानंद


नदी के किनारे के हिस्से के टापू पर मौजूद दो लोग निकाल लिए गए हैं. अभी आठ या नौ लोग नदी की धारा में फंसे हुए हैं, जो महोबा के रहने वाले हैं. सभी को निकालने की कोशिश की जा रही है.
-राहुल मिठास, एसपी ग्रामीण

झांसी: जनपद के लहचूरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को धसान नदी के बीचों-बीच टापू पर जानवर चराने गये 10 चरवाहे फंस गए. इसकी जानकारी होने पर झांसी और महोबा पुलिस ने संयुक्त रुप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसमें दो युवकों को बाहर निकाल लिया गया. वहीं अभी भी आठ लोग टापू पर फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.

नदी में टापू पर फंसे लोग.
क्या है पूरा मामला
  • जिले के ग्राम सोनकपुरा और इटायल के रहने वाले दो युवक धसान नदी में टापू पर जानवर चराने गए थे.
  • महोबा जिल के महोबकंठ के भी आठ से नौ लोग टापू पर मौजूद थे.
  • इस दौरान बांध का पानी खोल दिए जाने के कारण पानी का लेवल बढ़ गया.
  • टापू पर मौजूद लोग पानी की धारा के बीच में फंस गए.
  • रेस्क्यू टीम ने किनारे के हिस्से पर मौजूद दो लोगों को बाहर निकाल लिया है.

यह भी पढ़ें: जल्द होगा राम मंदिर का निर्माण, साल के अंत तक हो सकती है घोषणा: स्वामी आत्मानंद


नदी के किनारे के हिस्से के टापू पर मौजूद दो लोग निकाल लिए गए हैं. अभी आठ या नौ लोग नदी की धारा में फंसे हुए हैं, जो महोबा के रहने वाले हैं. सभी को निकालने की कोशिश की जा रही है.
-राहुल मिठास, एसपी ग्रामीण

Intro:झांसी. मंगलवार को जनपद के लहचूरा थानाक्षेत्र में धसान नदी के बीचो-बीच टापू पर जानवर चराने गये 10 चरवाहे फंस गये। जानकारी होने पर झांसी और महोबा पुलिस ने संयुक्त रुप से रेस्क्यू चलाया जिसमें झांसी के सोनकपुरा और इटाइल गांव के दो युवको को बाहर निकाल लिया गया। महोबा जनपद के महोबकंठ के 8 लोग अभी भी टापू पर फंसे हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

Body:बताया जा रहा है कि झांसी के ग्राम सोनकपुरा और इटायल के रहने वाले दो युवक धसान नदी में टापू पर जानवर चराने गये थे। इस दौरान महोबा के महोबकंठ के भी 8 या 9 लोग टापू पर मौजूद थे। इस दौरान बांध का पानी खोल दिये जाने के कारण पानी का लेवल बढ़ गया और टापू पर मौजूद लोग पानी की धारा के बीच में फंस गए। रेस्क्यू तीन ने किनारे के हिस्से पर मौजूद दो लोगों को बाहर निकाल लिया है।

Conclusion:मौके पर पहुँचे झांसी जनपद के एसपी देहात राहुल मिठास ने बताया कि नदी के किनारे के हिस्से के टापू पर मौजूद दो लोग निकाल लिए गए हैं। अभी 8 या 9 लोग और भी धारा में फंसे हुए हैं जो महोबा के रहने वाले हैं। महोबा से रेस्क्यू टीम पहुँची है और टापू पर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

बाईट-- राहुल मिठास ...... एस.पी. ग्रामीण झांसी


लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.