जौनपुर: कोरोना वायरस का असर अब शिवालयों पर भी पड़ने लगा है. जिसके तहत जिले के त्रिलोचन महादेव मंदिर का पट पूरे सावन भर बंद रहेगा. जिसके कारण भक्तों में काफी निराशा देखी गई है. त्रिलोचन महादेव मंदिर का जिक्र स्कंदपुराण में मिलता है. मान्यता है की यहां तालाब में स्नान कर दर्शन करने से चर्म रोग जैसी बीमारी दूर हो जाती है. सावन में यहां लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं. 400 सालों में पहली बार सावन के महीने में त्रिलोचन महादेव मंदिर बंद रहेगा.
400 साल में पहली बार बंद हुआ मंदिर
जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में स्थित त्रिलोचन महादेव मंदिर में हर साल सावन में लाखों की संख्या में भक्त दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सावन महीने में मंदिर बंद रखने का फैसला लिया गया है. मंदिर प्रशासन का कहना है कि यहां पर भक्त लाखों की संख्या में आते हैं. कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी है जिससे बचने के लिए हम लोगों द्वारा यह फैसला लिया गया है. स्थानीय नागरिक दुर्गेश का कहना है कि यह मंदिर बहुत प्राचीन है. हम लोग बहुत समय से इस मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इस बार पूरे सावन भर मंदिर बंद रहेगा. 400 सालों में यह पहली बार ऐसा हुआ है. कोरोना वायरस को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने मंदिर बंद करने का फैसला लिया है, यह अच्छा कदम है.
मंदिर प्रबंधक संजय गिरी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण इस बार हम लोगों ने मंदिर बंद करने का फैसला लिया है. कोरोना वायरस महामारी बहुत तेजी से फैल रही है, उससे लोगों को बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है. यहां दूर-दूर से सावन महीने में लोग दर्शन करने आते हैं. सावन महीने में लाखों की संख्या में यहां भीड़ उमड़ती है. इस मंदिर का जिक्र स्कंद पुराण में मिलता है.