जौनपुर: देश में इस बार आजादी की 74वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी. इस मौके पर दुकानों पर तिरंगे झंडे के साथ-साथ तिरंगे के कई तरह के स्टिकर, बिल्ला और टी-शर्ट से लेकर दुपट्टा भी खूब बिक रहा है. वहीं इस बार तिरंगे के साथ-साथ एक और झंडे की खूब मांग है. वो है श्रीराम राम का झंडा. जिले में तिरंगे झंडे की दुकानों पर श्रीराम के झंडे की भी खूब मांग है. इस बार लोग राम जन्मभूमि के भूमि पूजन के बाद शुरू हुए मंदिर निर्माण से काफी खुश हैं. इसी के चलते वह इस बार अपने घरों पर तिरंगे के साथ-साथ श्रीराम का झंडा भी फहरा रहे हैं.
जौनपुर में दुकानों पर तिरंगा और भगवान श्रीराम का झंडा साथ-साथ बिक रहे हैं. यहां तक कि कई दुकानों पर तिरंगे से ज्यादा श्रीराम के झंडे की मांग है. इस बार दुकानदारों के लिए अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के बाद उपजे माहौल ने उन्हें काफी राहत पहुंचाई है, जिसके चलते इस बार तिरंगे की दुकानों पर श्रीराम के झंडे भी बिक रहे हैं.
जनपद की कई दुकानों पर तिरंगे से ज्यादा श्रीराम के झंडे बिक रहे हैं. श्रीराम का झंडा खरीद रहे राममूर्ति बताते हैं कि वो इस बार आजादी के साथ-साथ धर्म का पर्व भी मनाएंगे. इसलिए उन्होंने तिरंगे के साथ-साथ श्रीराम का झंडा भी खरीदा है. वहीं दुकानदार भी श्रीराम के झंडे की बढ़ी हुई मांग से काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता आंदोलन को गति देने दो बार जौनपुर आए थे गांधी जी
तिरंगा का झंडा बेच रहे दुकानदार कृष्णा चौरसिया बताते हैं कि इस बार वे तिरंगे की कम मांग के चलते वह प्रभावित हैं. वहीं उनकी दुकान पर श्रीराम का झंडा खूब बिक रहा है. जब से अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन हुआ है, तब से इस झंडे की मांग तिरंगे से भी ज्यादा हो गई है.