जौनपुर: यातायात माह के चलते हुए ट्रैफिक पुलिस जनपद में लगातार अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत यातायात माह में कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने अब तक 550 गाड़ियों का चालान किया और लगभग 2 लाख का राजस्व वसूला.
ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई से यातायात नियमों का पालन न करने वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बिना लाइंसेंस चलने वाले ई-रिक्शा से बढ़ते यातायात के दबाब के कारण जाम की समस्या से लोगों को सामना करना पड़ता है, जिसके चलते ई-रिक्शा के खिलाफ भी अभियान चलाया गया.
यातायात माह के दौरान चलाया जा रहा है अभियान
- जिले में नवंबर माह में यातायात माह मनाया जा रहा है.
- जिसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि द्वारा पुलिस लाइन से किया गया था.
- इस माह में पड़ने त्योहार एवं अयोध्या भूमि विवाद के फैसले को देखते हुए ट्रैफिक अभियान में सुस्ती आ गई थी.
- इस मामले में फैसला आने के बाद फिर से यातायात पुलिस के चेकिंग अभियान में तेजी आ गई है.
- इसी क्रम में ट्रैफिक पुलिस ने बिना लाइसेंस एवं नंबर की गाड़ियों को पकड़ना शुरू कर दिया है.
- इसके तहत 20 ई-रिक्शों को पकड़कर उनका चालान किया गया है.
बता दें कि बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने वालों पर 2,500 रुपये, बिना नबंर प्लेट के गाड़ी चलाने वालों पर 5,000 रुपये का चालान किया जाएगा.
जनपद में यातायात माह अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें डीएल एवं नम्बर प्लेट पर विशेष कार्रवाई की गई है, जिसमें 20 ई-रिक्शा पकड़े गए है. जिन्हें पुलिस लाइन के यातायात कार्यलय लाया गया है. यातायात माह के तहत रोज अभियान चलाया जाएगा.
-विनोद कुमार, यातायात प्रभारी