जौनपुर : सरकार शहादत के समय बहुत कागजी वादे करके वाहवाही लूटती है लेकिन बाद में वादे भुला दिए जाते हैं. ऐसा ही प्रदेश के उरी हमले में चार शहीद परिवारों के साथ हुआ.
आतंकी हमले में मां ने अपना बेटा खोया तो पत्नी ने अपना पति. सरकार सैनिकों की शहादत के बाद बहुत से वादे करती है लेकिन ये सरकारी वादे समय के साथ भुला दिए जाते हैं.
उरी हमले के बाद भी देश में जनता आक्रोशित थी. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा था. इस हमले के दसवें दिन ही सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक करके शहादत का बदला लिया. उरी हमले के ऊपर फ़िल्म बनी जिसको देश ने सराहा तो वही प्रदेश की योगी सरकार ने इसे टैक्स फ्री भी किया.
योगीजी! शहीद के परिवार को आश्वासन नहीं मदद चाहिये
जौनपुर के भकुरा गांव के राजेश कुमार सिंह भी उरी हमले में शहीद हुए थे. उस समय उरी के शहीद परिवार के लिए सरकार ने वादों की झड़ी लगा दी थी. समय के साथ इन वादों को भुला दिया गया. प्रदेश की योगी सरकार ने शहीद परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने और 25 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. सरकार की इस घोषणा के बाद उरी हमले के शहीद परिवार का घाव एक बार फिर ताजा हो गया है.
उस समय प्रदेश में सपा की सरकार थी. जिसने शहीद परिवार के लिए बहुत से वादे किए थे जिनमें से कुछ को पूरा किया गया लेकिन बहुत से वादे कागजी साबित हुए. उस समय तत्कालीन सरकार ने परिवार के माता-पिता को 5 लाख की आर्थिक सहायता करने का वादा किया था. सरकार के ये वादे आज भी अधूरे हैं. माता-पिता को आजतक 5 लाख की आर्थिक सहायता नहीं मिली है. पीड़ित शहीद के पिता ने सैकड़ों शिकायतें पीएम से लेकर डीएम तक भेजीं, जिसका कोई जवाब नहीं मिला.