जौनपुर: लोकसभा चुनाव में इस बार निर्वाचन आयोग में एक नई पहल की शुरुआत की है. महिलाओं के सम्मान और वोट के लिए उनको प्रोत्साहित करने के लिए पिंक बूथ की शुरुआत की गई है. जिले के 9 विधानसभा में 9 पिंक बूथ बनाए गए हैं. वहीं जफराबाद के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बनाया गया पिंक बूथ केवल नाम का पिंक बूथ है.
- निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार खास तरह की पहल की है.
- जिले के हर विधानसभा स्तर पर एक पिंक बूथ बनाया गया है.
- महिला मतदाताओं को प्रोत्साहित करने और उनको सम्मान देने के लिए इस बूथ को पहली बार बनाया गया है.
- लेकिन जिले कि जफराबाद के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बनाया गया पिंक बूथ आम बूथ की तरह है.
- जबकि पिंक बूथ के मानक के अनुसार बूथ की पूरी सजावट गुलाबी रंग की होगी.
- इस बूथ में काम करने वाली सभी महिलाएं होंगी वह भी गुलाबी रंग के कपड़ों में लेकिन इस बूथ में ऐसा कुछ भी नहीं दिखा.
मानक पूरा नहीं किया गया है. वहीं एक महिला कर्मचारी नहीं आई है जिसकी जगह पुरुष कर्मचारी को लगाया गया है.
- धर्मराज यादव, सेक्टर मजिस्ट्रेट