जौनपुर: लोकसभा चुनाव की मतगणना में अब गिनती के कुछ घंटे ही बचे हैं. इसके चलते सभी पार्टियों ने जीत के जश्न की तैयारियां शुरू कर दी हैं. सभी पार्टियों ने मिठाइयां और फूलों के ऑर्डर दे दिए हैं. इससे पता चलता है कि कोई भी प्रत्याशी अपने को हारता हुआ नहीं मान रहा है.
- लोकसभा चुनाव की मतगणना में अब गिनती के कुछ घंटे ही बचे हैं. ऐसे में इस बार जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों ने जीत के जश्न की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
- 2014 के चुनाव में दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार दोनों ही सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशियों से उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है.
- इसके चलते जौनपुर में भाजपा और गठबंधन के प्रत्याशियों ने फूल की मालाओं की बड़ी संख्या में ऑर्डर दिए हैं.
- भाजपा ने जहां 51 किलो की फूल की माला और कमल की विशेष फूल की माला के साथ हजारों की संख्या में छोटी मालाओं के ऑर्डर दिए हैं. वहीं गठबंधन के प्रत्याशियों की तरफ से भी फूल माला की ऑर्डर दिए गए हैं.
- इन फूल मालाओं के ऑर्डर को देखकर ही पता चलता है कि कोई भी प्रत्याशी अपने को हारता हुआ नहीं मान रहा है.