जौनपुर: जनपद के लाइन बाजार पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय लुटेरे को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 25,000 का इनाम रखा गया था. गिरफ्तार वांछित अभियुक्त एटीएम जालसाजी का काम करता था. अभियुक्त पर जनपद के विभिन्न थानों सहित जनपद से सटे जिले में भी मुकदमे पंजीकृत हैं.
इनामी बदमाश गिरफ्तार-
जनपद के लाइन बाजार की थाना पुलिस ने कई मामलों में वांछित गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए सीओ सिटी ने बताया कि अंतर्जनपदीय एटीएम जालसाज जनपद से सटे कई क्षेत्रों में लोगों को लूटने का काम करता था. मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को तिराहे पर घेर कर गिरफ्तार किया गया. इंस्पेक्टर संजीव मिश्रा ने बताया कि इसके पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी और दर्जन से ज्यादा एटीएम बरामद किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-जौनपुरः सरकारी भवनों में नहीं है रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, लाखों लीटर पानी हो रहा बर्बाद
लाइन बाजार थाना पुलिस निरीक्षक संजीव मिश्रा के नेतृत्व में गैंगस्टर एक्ट अपराधी 25,000 इनामियां वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अभियुक्त जनपद से सटे प्रतापगढ़, बनारस और जौनपुर में एटीएम जालसाजी कर लोगों को लूटने का काम करता था.
सुशील कुमार सिंह, सीओ सिटी