ETV Bharat / state

खबर का असर: जौनपुर में शहीद स्मारक का दो दिनों में जीर्णोद्धार - ईटीवी भारत की खबर का असर

यूपी के जौनपुर जिले में स्थित हौज खास के एक ही परिवार के सोलह लोगों को आजादी की लड़ाई के दौरान अंग्रेजों ने फांसी दे दी थी. शहीदों की याद में यहां एक स्मारक का निर्माण कराया गया था, जिसका दोबारा से जीर्णोद्धार कराया गया है.

शहीद का स्मारक दो दिनों में जीर्णोद्धार
शहीद का स्मारक दो दिनों में जीर्णोद्धार
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 8:24 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 9:07 PM IST

जौनपुर: जिले में सन् 1858 में अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई में जफराबाद स्थित हौज खास के एक ही परिवार के 16 लोगों को फांसी के दे दी गई थी, जिसकी याद में स्मारक बनाया गया था. स्मारक की बदहाली पर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी, जिसका जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए केवल दो दिनों में जीर्णोद्धार करवाया. इसके बाद शहीद के परिजनों ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया है.

ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर.
जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र स्थित 1858 में शहीद की याद में स्मारक बनाया गया है. गांव वालों ने बताया कि स्मारक का कार्य पूरा होने से पहले ही यह बदहाली की स्थिति में पहुंच गया था, जिसके बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने दो दिनों के अंदर बनवाने की बात कही थी. जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम ने इसे कड़ी मेहनत के बाद दो दिनों के अंदर इसका जीर्णोद्धार कराया. वहीं इसके बाद शहीद के परिजन अमरदीप सिंह ने जिलाधिकारी एवं ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.


इसे भी पढ़ें:
जौनपुर : बदहाली की मार झेल रहा वीर सपूतों की याद में बना स्मारक

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मैं आपका धन्यवाद देता हूं. आपने शहीदों की याद में बने स्मारक के बारे में बताया, जिसके बाद ये मेरे संज्ञान में आया. 15 अगस्त के दिन मैं स्मारक स्थल पर गया था और शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की. वहां पर मैं एक पार्क में सुंदरीकरण का कार्य करवा रहा हूं. दो अक्टूबर को फिर वहां जाऊंगा.

जौनपुर: जिले में सन् 1858 में अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई में जफराबाद स्थित हौज खास के एक ही परिवार के 16 लोगों को फांसी के दे दी गई थी, जिसकी याद में स्मारक बनाया गया था. स्मारक की बदहाली पर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी, जिसका जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए केवल दो दिनों में जीर्णोद्धार करवाया. इसके बाद शहीद के परिजनों ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया है.

ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर.
जनपद के जफराबाद थाना क्षेत्र स्थित 1858 में शहीद की याद में स्मारक बनाया गया है. गांव वालों ने बताया कि स्मारक का कार्य पूरा होने से पहले ही यह बदहाली की स्थिति में पहुंच गया था, जिसके बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने दो दिनों के अंदर बनवाने की बात कही थी. जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम ने इसे कड़ी मेहनत के बाद दो दिनों के अंदर इसका जीर्णोद्धार कराया. वहीं इसके बाद शहीद के परिजन अमरदीप सिंह ने जिलाधिकारी एवं ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.


इसे भी पढ़ें:
जौनपुर : बदहाली की मार झेल रहा वीर सपूतों की याद में बना स्मारक

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि मैं आपका धन्यवाद देता हूं. आपने शहीदों की याद में बने स्मारक के बारे में बताया, जिसके बाद ये मेरे संज्ञान में आया. 15 अगस्त के दिन मैं स्मारक स्थल पर गया था और शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की. वहां पर मैं एक पार्क में सुंदरीकरण का कार्य करवा रहा हूं. दो अक्टूबर को फिर वहां जाऊंगा.

Last Updated : Aug 19, 2020, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.