ETV Bharat / state

जौनपुर: खेत में क्वारंटाइन कर रहे प्रवासी मजदूर - no arrangements for laborers

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मुंबई से वापस आए मजदूरों को अपने गांव में पेड़ के नीचे क्वारंटाइन होना पड़ा है. प्रवासी मजदूरों का कहना है कि वापस आने पर प्रशासन ने कोई जांच नहीं कराई.

laborers are quarantined under tree
पेड़ के नीचे क्वारंटाइन हैं मजदूर
author img

By

Published : May 18, 2020, 3:35 PM IST

जौनपुर: मुंबई से पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों की समस्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. घर पहुंचने के बाद भी उन्हें गांव के बाहर खेत में पेड़ के नीचे क्वारंटाइन की अवधि को पूरा करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया की उन लोगों की कोई सुध लेने वाला नहीं है. वहीं वह घरों से खाना मांगाकर किसी तरह क्वारंटाइन अवधि को पूरा कर रहे हैं.

पेड़ के नीचे क्वारंटाइन हैं मजदूर

जनपद के सरपतहां थाना क्षेत्र के रुधौली (मिर्जापुर) ग्राम सभा में मुंबई से पलायन करने वाले श्रमिक अपने गांव पहुंचे. गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनको 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन होने को कहा, इसके कारण वे गांव के बाहर पेड़ के नीचे अपना बिस्तर डाल कर क्वारंटाइन की अवधि पूरी करने के लिए मजबूर हो गए.

मजदूरों की मानिए तो उनके गांव पहुंचने के बाद न ही कोई प्रशासनिक अफसर पहुंचा और न ही उनके लिए कोई व्यवस्था की गयी. वहीं उन्हें गांव के प्राथमिक विद्यालय में भी नहीं रखा गया, जिसके कारण वह खेत में पेड़ के नीचे रह रहे है. वहीं वे अपना खाना भी घर से मंगाकर खा रहे.

कोरोना के कारण मुंबई में काम धंधा नहीं चल रहा था, जिसके कारण वह लोग अपने घर वापस आ गए. इस बीमारी के कारण वह लोग घर नहीं जा पा रहे हैं. साथ ही इन लोगों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही थी. उनका कहना था कि उनके लड़के ने ग्राम प्रधान को फोन किया था फिर भी कोई मदद नहीं मिला. उनका कहना है कि उनकी कोई सुध नहीं ले रहा. उनका कहना है कि अभी तक न तो कोई अधिकारी आया है ,न ही ग्राम प्रधान पहुंचा है.
-रामधारी यादव, मजदूर

जौनपुर: मुंबई से पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों की समस्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. घर पहुंचने के बाद भी उन्हें गांव के बाहर खेत में पेड़ के नीचे क्वारंटाइन की अवधि को पूरा करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया की उन लोगों की कोई सुध लेने वाला नहीं है. वहीं वह घरों से खाना मांगाकर किसी तरह क्वारंटाइन अवधि को पूरा कर रहे हैं.

पेड़ के नीचे क्वारंटाइन हैं मजदूर

जनपद के सरपतहां थाना क्षेत्र के रुधौली (मिर्जापुर) ग्राम सभा में मुंबई से पलायन करने वाले श्रमिक अपने गांव पहुंचे. गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनको 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन होने को कहा, इसके कारण वे गांव के बाहर पेड़ के नीचे अपना बिस्तर डाल कर क्वारंटाइन की अवधि पूरी करने के लिए मजबूर हो गए.

मजदूरों की मानिए तो उनके गांव पहुंचने के बाद न ही कोई प्रशासनिक अफसर पहुंचा और न ही उनके लिए कोई व्यवस्था की गयी. वहीं उन्हें गांव के प्राथमिक विद्यालय में भी नहीं रखा गया, जिसके कारण वह खेत में पेड़ के नीचे रह रहे है. वहीं वे अपना खाना भी घर से मंगाकर खा रहे.

कोरोना के कारण मुंबई में काम धंधा नहीं चल रहा था, जिसके कारण वह लोग अपने घर वापस आ गए. इस बीमारी के कारण वह लोग घर नहीं जा पा रहे हैं. साथ ही इन लोगों को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही थी. उनका कहना था कि उनके लड़के ने ग्राम प्रधान को फोन किया था फिर भी कोई मदद नहीं मिला. उनका कहना है कि उनकी कोई सुध नहीं ले रहा. उनका कहना है कि अभी तक न तो कोई अधिकारी आया है ,न ही ग्राम प्रधान पहुंचा है.
-रामधारी यादव, मजदूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.