जौनपुर: पूर्वांचल में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश का असर अब सड़कों पर भी दिखने लगा है. जफराबाद थाना स्थित कबूलपुर रोड बने पुल की रोड धंस गई है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को डर है कि कहीं पुल धंसने से कोई बड़ा हादसा न हो जाए. कई दिन हो जाने के बावजूद प्रशासन की ओर से मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया.
बारिश से धंसा पुल
जौनपुर के जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के कबूलपुर मार्ग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा पुल एवं रोड का निर्माण किया गया था. कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पुल और सड़क की हालत खस्ता हो गई है. पुल और सड़क धंसने लगी हैं. आने-जाने वाले राहगीरों को काफी समस्या का सामना करके गुजरना पड़ता है. लोगों का कहना था कि पिछले साल ही इस रोड एवं पुल का निर्माण किया गया था, लेकिन इसमें अनियमितता से काम किया गया, जिसके कारण इसका हालत खराब हो गई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि हम लोग इसी रास्ते से आते-जाते हैं. ये लखनऊ और जौनपुर जाने का मुख्य मार्ग है, जिसका निर्माण अभी जल्द ही कराया गया था, लेकिन इतनी जल्दी रोड का खराब होना कहीं न कहीं लापरवाही को दर्शाता है. खराब हुए कई दिन हो गया है, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.
सूचना प्राप्त हुई है. पीडब्ल्यूडी को इसकी जानकारी दे दी गई है. जो रास्ते में दिक्कत आ रही है, उसको फास्ट ट्रैक के तहत ठीक किया जाए. इसके संबंध में कार्रवाई की जा रही है. बरसात होने कारण बहुत जगह से दिक्कत आई है. उस संबंध में आगे काम किया जा रहा है.
-अरविंद मलप्पा बंगारी, जिलाधिकारी