ETV Bharat / state

सरकारी कर्मचारी निकला अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का सरगना, पुलिस ने गैंग के 3 लोगों को किया गिरफ्तार - jaunpur news

जौनपुर जिले में वाहन चोरों की एक गैंग का खुलासा करने के बाद पुलिस हैरत में पड़ गई. दरअसल पुलिस ने जिस गैंग का खुलासा किया उसका रगना एक सरकारी कर्मचारी निकला.

जौनपुर पुलिस ने तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
जौनपुर पुलिस ने तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 9:24 PM IST

जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय वाहन चोर के गिरोह का खुलासा किया है. इस गिरोह का खुलासा करने के बाद पुलिस खुद हैरत में पड़ गई. बताया जा रहा इस गिरोह का सरगना एक सरकारी कर्मचारी है जो सिंचाई विभाग के नलकूप खंड में तैनात है. जफराबाद थाने की पुलिस ने इस मामले में तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनकी निशानदेही पर चोरी की 6 बाइक बरामद की गई हैं.

एसपी सिटी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जफराबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिल से निकल रहे हैं. ये सूचना मिलने के बाद बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान तीन शातिर वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इन चोरों को तीन मोटरसाइकिल के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पुलिस ने जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उनमें से एक ने बताया कि उसके घर पर चोरी की तीन और बाइक रखी हुई हैं. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर चोरी की तीन अन्य मोटरसाइकिलों भी बरामद कर लिया. इसके साथ ही पुलिस द्वारा बरामद बाइक की संख्या 6 हो गई. इसके बाद पुलिस ने जब थोड़ी और कड़ाई से पूछताछ की तो इन चोरों के सही नाम पता जानकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई. पुलिस ने जब वाहन चोरों का नाम पूछा तो इसमें यह तथ्य सामने आया कि इस गैंग का सरगना एक सरकारी कर्मचारी है और वह जौनपुर में सिंचाई विभाग के नलकूप खंड में तैनात है.

जौनपुर पुलिस ने तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार



घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सरकारी कर्मचारी ही वाहन चोर गिरोह का सरगना है. इसक नाम मोनू है और यह जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के गंगा पट्टी का ही रहने वाला है. बाकी दोनों का नाम गुड्डू और शिवशंकर है. पुलिस इनको गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई.

इसे भी पढ़ें : जौनपुर का नाम बदलने की मांग, बीजेपी विधायक ने कहा- भगवान परशुराम के पिता के नाम से फिर जाना जाए शहर

जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय वाहन चोर के गिरोह का खुलासा किया है. इस गिरोह का खुलासा करने के बाद पुलिस खुद हैरत में पड़ गई. बताया जा रहा इस गिरोह का सरगना एक सरकारी कर्मचारी है जो सिंचाई विभाग के नलकूप खंड में तैनात है. जफराबाद थाने की पुलिस ने इस मामले में तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनकी निशानदेही पर चोरी की 6 बाइक बरामद की गई हैं.

एसपी सिटी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जफराबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिल से निकल रहे हैं. ये सूचना मिलने के बाद बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान तीन शातिर वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. इन चोरों को तीन मोटरसाइकिल के साथ मौके से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पुलिस ने जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो उनमें से एक ने बताया कि उसके घर पर चोरी की तीन और बाइक रखी हुई हैं. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर चोरी की तीन अन्य मोटरसाइकिलों भी बरामद कर लिया. इसके साथ ही पुलिस द्वारा बरामद बाइक की संख्या 6 हो गई. इसके बाद पुलिस ने जब थोड़ी और कड़ाई से पूछताछ की तो इन चोरों के सही नाम पता जानकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई. पुलिस ने जब वाहन चोरों का नाम पूछा तो इसमें यह तथ्य सामने आया कि इस गैंग का सरगना एक सरकारी कर्मचारी है और वह जौनपुर में सिंचाई विभाग के नलकूप खंड में तैनात है.

जौनपुर पुलिस ने तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार



घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. संजय कुमार ने बताया कि सरकारी कर्मचारी ही वाहन चोर गिरोह का सरगना है. इसक नाम मोनू है और यह जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के गंगा पट्टी का ही रहने वाला है. बाकी दोनों का नाम गुड्डू और शिवशंकर है. पुलिस इनको गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई.

इसे भी पढ़ें : जौनपुर का नाम बदलने की मांग, बीजेपी विधायक ने कहा- भगवान परशुराम के पिता के नाम से फिर जाना जाए शहर

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.