जौनपुर: जिले के अतिव्यस्तम इलाके में रविवार को एक होटल के हॉल में अश्लील डांस और शराब पार्टी की सूचना पर सीओ सिटी के नेतृत्व में लाइनबाजार, सिटी कोतवाली पुलिस और आबकारी की सयुक्त टीम ने छापेमारी की. इस दौरान 4 महिलाओं को अश्लील डांस और खुलेआम शराब पार्टी के आरोप में 24 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया. सबसे बड़ी बात यह है कि नगर के बीचोंबीच आखिर किसके इशारे ओर इतनी बड़ी पार्टी हो रही थी.
लाइनबाजार थाना क्षेत्र स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में अश्लील डांस और शराब पार्टी की पुलिस को सूचना मिली. इसकी सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी लाइनबाजार, सिटी कोतवाली पुलिस, महिला फोर्स और आबकारी विभाग की टीम ने होटल में छापा मारा. पुलिस के पहुंचते ही होटल में चल रही पार्टी में हड़कंप मच गया. पुलिस ने चार महिलाओं और कई पुरुषों को हिरासत में लिया. पुलिस पार्टी आयोजित करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कर रही है.
इस मामले में सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि नगर के एक होटल में अश्लील डांस व शराब पार्टी चल रही है. इसके बाद लाइनबाजार थाने और सिटी कोतवाली की टीम ने छापा मारा. मौके पर देखा कि खुलेआम शराब और डांस की पार्टी चल रही है. पुलिस 4 महिलाओं और 24 से ज्यादा पुरुषों को हिरासत में लेकर थाने ले आई. उनसे पूछताछ और जानकारी की गई. फिलहाल, मौके से पुलिस को कुछ वीडियो भी मिले हैं. होटल के सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस खंगाल रही है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की गई कि यह पार्टी क्यों आयोजित की गई थी और इसके पीछे कारण क्या है.
यह भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिली युवती की लाश, घटना की जांच में जुटी पुलिस