जौनपुर: स्वास्थ विभाग की ओर से फाइलेरिया के खिलाफ 10 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा. वहीं इस अभियान के लिए जिले में 4000 लोगों का परिक्षण कराए जाने के बाद केवल एक पॉजिटिव मरीज मिला है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग 40 लाख का बजट भी खर्च करेगा.
स्वास्थ विभाग इस समय जिले में फाइलेरिया के खिलाफ विशेष अभियान चला रहा है. पिछले साल जिले में फाइलेरिया के 12 मरीज थे, जिनके खिलाफ अभियान में सफलता मिली. वहीं इस बार 4000 संभावित लोगों का परीक्षण कराया गया, जिसमें एक मरीज में फाइलेरिया के पॉजिटिव लक्षण पाए गए. स्वास्थ्य विभाग इस बार 10 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक फाइलेरिया को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चला रहा है.
इस अभियान में लगभग 3000 से ज्यादा लोग घर-घर जाकर लोगों को दवाई खिलाएंगे. वहीं जिले का स्वास्थ्य विभाग इसी एक मरीज के लिए इस साल 40 लाख रूपये का भारी-भरकम बजट भी खर्च करेगा. स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि यह अभियान पांच साल तक चलना चाहिए, जिससे फाइलेरिया का कोई भी मरीज बचा न रह जाए. इसके बाद केंद्र सरकार की टीम इसकी जांच करेगी, उसके बाद ही यह अभियान बंद किया जाएगा.
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामजी पांडे ने बताया कि जिले में 10 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक फाइलेरिया के खिलाफ तीन चरण में अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस साल 4000 लोगों का टेस्ट कराया गया, जिसमें से एक मरीज को पॉजिटिव पाया गया.