ETV Bharat / state

छापेमारी में प्राइवेट मेडिकल गोदाम से 20 लाख की सरकारी दवाएं जब्त, 2 गिरफ्तार

जौनपुर में एसडीएम सदर और ड्रग टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी में एक मेडिकल गोदाम से तकरीबन 15 से 20 लाख रुपये की सरकारी दवाएं जब्त की हैं. यह दवाएं अवैध रूप से निजी अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स में बेची जा रही थी. मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
छापेमारी
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 5:23 PM IST

जौनपुर: एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल, ड्रग टीम और सरायख्वाजा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक मेडिकल गोदाम में छापेमारी कर तकरीबन 15 से 20 लाख रुपये की सरकारी दवाएं जब्त की हैं. यह दवाएं अवैध रूप से निजी अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स में बेची जा रही थी. मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी सुभाष मौके से फरार हो गया है. सीएचसी करंजाकला के गेट के सामने एक गोदाम में यह सरकारी दवाइयां रखी थी. इन्हें अलग-अलग स्थानों पर भेजकर बेचा जा रहा था. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि सदर तहसील के करंजाकला सीएचसी के सामने आरएन मेडकिल स्टोर नाम से होलसेलर है. जिसके गोदाम में सरकारी दवाइयां स्टोर कर ब्लैक मार्केटिंग की जाती थी. इसमें जिला अस्पताल के कुछ कर्मचारियों की संलिप्तता पाई गई है. कार्रवाई के दौरान मौके से दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं मुख्य आरोपी सुभाष चंद्र मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाकर छापेमारी की जा रही है.

मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल

यह भी पढ़ें- EOW Raid Mandsaur: पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के ठिकानों पर छापेमारी, 2 करोड़ 60 लाख की संपत्ति उजागर

पुलिस के मुताबिक शिकायत में मिले एक ऑडियो के आधार पर जांचकर छापेमारी की गई. जिसके बाद मौके से भारी मात्रा में जीवन रक्षक दवाएं, ड्रिप, इंजेक्शन, एजिथ्रोमाइसिन एंटीबायोटिक दवाएं मिली हैं. जब्त सरकारी दवाओं की कीमत तकरीबन 15 से 20 लाख रुपये है. यह दवाएं रोजाना इस गोदाम से ले जाकर प्राइवेट अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स में बेची जाती थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

जौनपुर: एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल, ड्रग टीम और सरायख्वाजा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक मेडिकल गोदाम में छापेमारी कर तकरीबन 15 से 20 लाख रुपये की सरकारी दवाएं जब्त की हैं. यह दवाएं अवैध रूप से निजी अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स में बेची जा रही थी. मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी सुभाष मौके से फरार हो गया है. सीएचसी करंजाकला के गेट के सामने एक गोदाम में यह सरकारी दवाइयां रखी थी. इन्हें अलग-अलग स्थानों पर भेजकर बेचा जा रहा था. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि सदर तहसील के करंजाकला सीएचसी के सामने आरएन मेडकिल स्टोर नाम से होलसेलर है. जिसके गोदाम में सरकारी दवाइयां स्टोर कर ब्लैक मार्केटिंग की जाती थी. इसमें जिला अस्पताल के कुछ कर्मचारियों की संलिप्तता पाई गई है. कार्रवाई के दौरान मौके से दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं मुख्य आरोपी सुभाष चंद्र मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाकर छापेमारी की जा रही है.

मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल

यह भी पढ़ें- EOW Raid Mandsaur: पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के ठिकानों पर छापेमारी, 2 करोड़ 60 लाख की संपत्ति उजागर

पुलिस के मुताबिक शिकायत में मिले एक ऑडियो के आधार पर जांचकर छापेमारी की गई. जिसके बाद मौके से भारी मात्रा में जीवन रक्षक दवाएं, ड्रिप, इंजेक्शन, एजिथ्रोमाइसिन एंटीबायोटिक दवाएं मिली हैं. जब्त सरकारी दवाओं की कीमत तकरीबन 15 से 20 लाख रुपये है. यह दवाएं रोजाना इस गोदाम से ले जाकर प्राइवेट अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स में बेची जाती थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.