जौनपुरः बाजारों में खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए खाद्य विभाग सक्रिय हो चुका है. त्योहार के नजदीक आते ही खाद्य पदार्थों में मिलावट की संभावना बढ़ जाती है, जिसके चलते लोगों का स्वास्थ्य खराब हो जाता है. इस बार जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए खाद्य विभाग की ओर से जन जागरूकता अभियान शुरू कर दिया गया है.
अभियान के तहत बाजारों में खाद्य विभाग के अधिकारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं. वहीं मिलावटी खाद्य पदार्थों के इस्तेमाल से बचने की सलाह भी दे रहे है. इस अभियान में सिटी मजिस्ट्रेट ने भी हिस्सा लिया. साथ ही लोगों से मिलावट रोकने के लिए सूचना देने का भी आग्रह किया.
होली का त्योहार नजदीक आते ही मावा से बनी मिठाईयों और अन्य खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ जाती है. त्योहार के नजदीक आने पर मिलावट खोर भी सक्रिय हो जाते हैं. इसके मद्देनजर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बाजारों में खाद्य विभाग की टीम घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रही है. साथ ही कई जगहों पर लोगों को मिलावटी खानपान से बचने का आग्रह भी किया जा रहा है.
खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है . वहीं खाद्य पदार्थों के सैंपल भी इकट्ठा किए जा रहे हैं.
सुरेंद्र नाथ मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट