जौनपुर : जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को एक महीने के अंदर ही अब योजना की दूसरी किस्त मिलने जा रही है. पहली किस्त में किसानों को 2000 रुपये दिए गए थे. जौनपुर में 4,39,000 किसानों को पंजीकृत किया गया है. इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर की जमीन वाले किसानों को लाभ दिया जा रहा है.
सरकार की किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए एक बड़ी सौगात है, जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आखिरी आम बजट में की थी. इस योजना में 2 हेक्टेयर की जमीन वाले किसान को प्रतिवर्ष सरकार 6,000 रुपये देगी. वहीं जिले के किसान दूसरी किस्त के आदेश से काफी खुश हैं.
जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार चौबे ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिले में 4,39,000 किसान पंजीकृत हैं. इस योजना की दूसरी किस्त की आदेश हो चुके हैं, जिसके लिए किसानों के खाते में पैसा भेजने का काम शुरू कर दिया गया है.