जौनपुर: पूरे देश में सौभाग्य योजना के तहत घर घर बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था. मोदी सरकार की इस योजना के बाद बिजली विभाग ने भी बड़ी संख्या में ऐसे घरों तक बिजली पहुंचाई जहां वह कई सालों से अंधेरे में रह रहे थे. जनपद में भी दो लाख से ज्यादा छूटे हुए घरों में बिजली पहुंचाने का काम किया गया है. वहीं अधिकारियों का दावा है कि जनपद में अब कोई भी घर ऐसा नहीं बचा है जहां बिजली नहीं पहुंची है, लेकिन अधिकारियों के दावे झूठे साबित हो रहे हैं.
सौभाग्य योजना के तहत भी नहीं पहुंची बिजली
- मोदी सरकार में घर-घर बिजली पहुंचाने के लिए उज्जवला योजना चलाई गई.
- अधिकारियों ने भी इस योजना में उन घरों तक बिजली पहुंचाने का काम किया जहां परिवार अंधेरे में रह रहे थे.
- जौनपुर के जाफराबाद के मीर गोसाईपुर में रहने वाले जिला जीत वर्मा के परिवार तक नहीं पहुंची बिजली.
- यहां सरकार की उज्जवला योजना भी फेल साबित हुई है.
- जनपद के अधीक्षण अभियंता के मुताबिक कि ऐसा कोई घर नहीं बचा है जहां अब बिजली नहीं पहुंची हो.
सौभाग्य योजना के तहत सभी परिवारों को बिजली पहुंचाने का काम किया गया है. यदि कोई परिवार छूटा है तो निश्चित उस तक भी बिजली पहुंचाई जाएगी.
- ए के मिश्रा, अधीक्षण अभियंता, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम