जौनपुर : निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया गया. जनपद में स्वीप कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के नेतृत्व में पत्रकारों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया.
- स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया.
- स्वीप कार्यक्रम में जनपद से जुड़े सभी पत्रकार शामिल हुए.
- पत्रकारों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई.
- मतदाता सूची में या वोटर हेल्पलाइन एनवीएसपी एप के माध्यम से अपना नाम देख सकते है.
- वोट वही दे सकेगा जिसका नाम मतदाता सूची में होगा.
- यदि आपके पास वोटर कार्ड नहीं है तो मतदाता पर्ची के साथ पहचान पत्र के विकल्प के रूप में पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी दस्तावेज, पहचान पत्र के रूप में अपने पास रखकर वोट देने जाएं.
12 मई को मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करें 'पहले मतदान फिर दूसरा काम' करें. सभी मतदान केंद्रों में पीने के पानी की व्यवस्था और महिलाओं के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. जिससे किसी को मतदान करने में कोई समस्या न हो. मतदान करके हम स्वच्छ भारत का निर्माण कर सकते हैं और देश के विकास में भूमिका निभा सकते हैं.
अरविंद मलप्पा बंगारी, जिलधिकारी