ETV Bharat / state

जौनपुर: बाजार में पटाखों की कमी, मायूस हो रहे हैं ग्राहक

author img

By

Published : Oct 19, 2019, 12:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में इस बार दुकानदार को कंपनी से केवल 25% ही पटाखे मिल पा रहे हैं. दुकानदार का मुनाफा भी घट रहा है. वहीं दूसरी तरफ ग्राहकों के लिए इस बार पटाखे महंगे भी होंगे. इसके पीछे शिवाकाशी में चार महीने तक हड़ताल के चलते पटाखों का कम उत्पादन बताया जा रहा है.

बाजार में पटाखों की आई कमी.

जौनपुर: दिवाली का त्योहार आते ही शहर में पटाखे की दुकानें सजने लगती हैं. वहीं अब शहर का वातावरण पटाखों की आवाजों से तेजी से बदलने लगता हैं. दुकानदार इस बार पटाखा न मिलने से परेशान हैं, क्योंकि शिवाकाशी से कंपनियां केवल 25 प्रतिशत पटाखे ही दे पा रही हैं.

बाजार में पटाखों की आई कमी.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: दिवाली के मद्देनजर छापेमारी, 350 लीटर कच्ची शराब और 4 हजार किलोग्राम लहन बरामदपटाखों का उत्पादन बड़े पैमाने पर प्रभावित
  • पूरे देश में पटाखा निर्माण की फैक्ट्री एरिया शिवाकाशी में स्थापित है.
  • सुप्रीम कोर्ट के शक्ति के चलते शिवाकाशी में लगातार चार महीने तक फैक्ट्रियां बंद रहीं.
  • जिसके चलते पटाखों का उत्पादन बड़े पैमाने पर प्रभावित हुआ है.
  • इस बार दीपावली के मौके पर जहां बाजार में पटाखे की दुकानें सजने लगी हैं.
  • इन दुकानों में पटाखों की कमी ग्राहकों को परेशान कर रही है.
  • इस बार कम पटाखों की वजह से पटाखों के दामों में तेजी भी देखी जा रही है.
  • लेकिन वहीं पटाखों के शौकीन मनपसंद पटाखे न मिलने से परेशान भी हैं.

इस साल शिवाकाशी से पटाखों की आपूर्ति केवल 25 प्रतिशत ही मिल पा रही है, जिसके कारण ग्राहकों को पूरे पटाखे नहीं मिल पा रहे हैं. वहीं पटाखों के दामों में भी कुछ तेजी है.
-मोहम्मद रफीद, पटाखा कारोबारी

जौनपुर: दिवाली का त्योहार आते ही शहर में पटाखे की दुकानें सजने लगती हैं. वहीं अब शहर का वातावरण पटाखों की आवाजों से तेजी से बदलने लगता हैं. दुकानदार इस बार पटाखा न मिलने से परेशान हैं, क्योंकि शिवाकाशी से कंपनियां केवल 25 प्रतिशत पटाखे ही दे पा रही हैं.

बाजार में पटाखों की आई कमी.
इसे भी पढ़ें:- हरदोई: दिवाली के मद्देनजर छापेमारी, 350 लीटर कच्ची शराब और 4 हजार किलोग्राम लहन बरामदपटाखों का उत्पादन बड़े पैमाने पर प्रभावित
  • पूरे देश में पटाखा निर्माण की फैक्ट्री एरिया शिवाकाशी में स्थापित है.
  • सुप्रीम कोर्ट के शक्ति के चलते शिवाकाशी में लगातार चार महीने तक फैक्ट्रियां बंद रहीं.
  • जिसके चलते पटाखों का उत्पादन बड़े पैमाने पर प्रभावित हुआ है.
  • इस बार दीपावली के मौके पर जहां बाजार में पटाखे की दुकानें सजने लगी हैं.
  • इन दुकानों में पटाखों की कमी ग्राहकों को परेशान कर रही है.
  • इस बार कम पटाखों की वजह से पटाखों के दामों में तेजी भी देखी जा रही है.
  • लेकिन वहीं पटाखों के शौकीन मनपसंद पटाखे न मिलने से परेशान भी हैं.

इस साल शिवाकाशी से पटाखों की आपूर्ति केवल 25 प्रतिशत ही मिल पा रही है, जिसके कारण ग्राहकों को पूरे पटाखे नहीं मिल पा रहे हैं. वहीं पटाखों के दामों में भी कुछ तेजी है.
-मोहम्मद रफीद, पटाखा कारोबारी

Intro:जौनपुर।। दिवाली के त्यौहार आते ही शहर में पटाखे की दुकानें सजने लगी है। वहीं अब शहर का वातावरण पटाखों की आवाजों से तेजी से बदलने लगा है । अब बच्चे स्कूल से मौका पाते ही दुकानों से पटाखे खरीद कर जलाने लगे हैं । लेकिन इस बार पटाखे के दुकानदार उपभोक्ता की बढ़ती मांग के सापेक्ष में मिल रहे कम पटाखों की वजह से परेशान है। इस बार दुकानदार को कंपनी से केवल 25 % ही पटाखे मिल पा रहे हैं ।ऐसे में दुकानदार का मुनाफा भी घट रहा है। वहीं दूसरी तरफ ग्राहकों के लिए इस बार पटाखे महंगे भी कुछ ज्यादा है । इसके पीछे शिवाकाशी में 4 महीने तक हड़ताल के चलते पटाखों का कम उत्पादन बताया जा रहा है जिसका असर जौनपुर के दुकानदारों पर भी पड़ रहा है।


Body:वीओ।। पूरे देश में पटाखा निर्माण की फैक्ट्री एरिया शिवाकाशी में स्थापित है। वहीं सुप्रीम कोर्ट किस शक्ति के चलते शिवाकाशी में लगातार 4 महीने तक फैक्ट्रियां बंद रही जिसके चलते पटाखों का उत्पादन बड़े पैमाने पर प्रभावित हुआ है। वहीं इस बार दीपावली के मौके पर जहां बाजार में पटाखे की दुकानें सजने लगी हैं लेकिन इन दुकानों में पटाखों की कमी ग्राहकों को परेशान कर रही है। दुकानदार इस बार पटाखा न मिलने से परेशान हैं क्योंकि शिवाकाशी से कंपनियां केवल 25 परसेंट पटाखे ही दे पा रही हैं। इस बार कम पटाखों की वजह से पटाखों के दामों में तेजी भी देखी जा रही है लेकिन वही पटाखों के शौकीन मनपसंद पटाखे न मिलने से परेशान भी हैं।


Conclusion:30 सालों से पटाखे की दुकान चला रहे कारोबारी मोहम्मद रफीद बताते हैं कि इस साल शिवाकाशी से पटाखों की आपूर्ति केवल 25 परसेंट ही मिल पा रही है जिसके कारण ग्राहकों को पूरे पटाखे नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं पटाखों के दामों में भी कुछ तेजी है।

बाइट- मोहम्मद रफीद- पटाखा कारोबारी


पीटीसी


Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.