जौनपुर: दिवाली का त्योहार आते ही शहर में पटाखे की दुकानें सजने लगती हैं. वहीं अब शहर का वातावरण पटाखों की आवाजों से तेजी से बदलने लगता हैं. दुकानदार इस बार पटाखा न मिलने से परेशान हैं, क्योंकि शिवाकाशी से कंपनियां केवल 25 प्रतिशत पटाखे ही दे पा रही हैं.
- पूरे देश में पटाखा निर्माण की फैक्ट्री एरिया शिवाकाशी में स्थापित है.
- सुप्रीम कोर्ट के शक्ति के चलते शिवाकाशी में लगातार चार महीने तक फैक्ट्रियां बंद रहीं.
- जिसके चलते पटाखों का उत्पादन बड़े पैमाने पर प्रभावित हुआ है.
- इस बार दीपावली के मौके पर जहां बाजार में पटाखे की दुकानें सजने लगी हैं.
- इन दुकानों में पटाखों की कमी ग्राहकों को परेशान कर रही है.
- इस बार कम पटाखों की वजह से पटाखों के दामों में तेजी भी देखी जा रही है.
- लेकिन वहीं पटाखों के शौकीन मनपसंद पटाखे न मिलने से परेशान भी हैं.
इस साल शिवाकाशी से पटाखों की आपूर्ति केवल 25 प्रतिशत ही मिल पा रही है, जिसके कारण ग्राहकों को पूरे पटाखे नहीं मिल पा रहे हैं. वहीं पटाखों के दामों में भी कुछ तेजी है.
-मोहम्मद रफीद, पटाखा कारोबारी