जौनपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन जौनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्वामी चिन्मयानंद पर जो आरोप लगे हुए हैं, वह संत समाज पर सवालिया निशान खड़ा करता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस केस को देखा जा रहा है, ऐसा लगता है कि जैसे बीजेपी चिन्मयानंद को बचाना चाहती है.
- आचार्य प्रमोद कृष्णन ने आगे कहा कि चिन्मयानंद पर जो आरोप लगे हैं, वह सही हैं या नहीं मैं यह नहीं कह सकता.
- इस मामले में जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उसकी जांच कर आरोप लगाने वाली लड़की को न्याय मिलना चाहिए.
- मामले में जिस तरह से कार्य हो रहा है ऐसा लग रहा है कि बीजेपी चिन्मयानंद को बचाना चाहती है.
- पीड़ित लड़की को इंसाफ मिलना चाहिए, जिससे हर भारतीय का विश्वास बना रहे.