जौनपुर : लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज के लिए राजनीतिक पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी गरीबों के लिए न्यूनतम आय योजना की घोषणा कर डाली. उन्होंने कहा कि देश के 22 करोड़ गरीबों को वह हर साल 72 हजार रुपये देंगे. इस घोषणा के बाद कांग्रेस गरीबों को लुभाने के प्रयास में जुटी हुई है. मुंबई कांग्रेस लीगल के ज्वाइंट सेक्रेटरी संजय तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी की यह योजना बिल्कुल स्पष्ट है लेकिन विरोधी इसे दुष्प्रचार के जरिए लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. कांग्रेस ने देश के गरीबों के लिए एक से एक बड़ी योजनाएं लाई है जिसकी आज पूरे विश्व में प्रशंसा हो रही है.
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारियों में जुट गए हैं. राहुल गांधी ने गरीबों के लिए न्यूनतम आय योजना शुरु करने की घोषणा की. इस योजना के तहत देश के 22 करोड़ लोगों को हर साल 72 हजार रुपये मिलेंगे. इस घोषणा के बाद दूसरे विपक्षी दलों ने भी अपनी योजनाओं को पेश किया.
कांग्रेस की योजनाओं कोविपक्षी दल बताते हैं अपनी उपलब्धि
मुंबई कांग्रेस लीगलके ज्वाइंट सेक्रेटरी संजय तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी का गरीबों के लिए यह फार्मूला काबिले तारीफ है. विरोधी दल इसका दुष्प्रचार कर रहे हैं. पहले भी कांग्रेस ने मनरेगा जैसी योजना लाई जिससे गरीबों को बड़ा सहारा मिला. आज इन योजनाओं को यही विरोधी दल विदेशों में जाकर अपनी उपलब्धि बता रहे हैं.
कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
इससे पहले टीडी कालेज छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री व युवक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय तिवारी का जनपद में जिला कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस कमेटी और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि लोकसभा महत्वपूर्ण चुनाव है. यह केवल जनप्रतिनिधि के चयन का नहीं बल्कि संविधान को बचाने का बचाने का भी चुनाव है.