ETV Bharat / state

जौनपुर: समाजवादी कुटिया में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अखिलेश यादव ने भेजा स्कूल बैग

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत के द्वारा खबर दिखाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी कुटिया में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के लिए स्कूल बैग, पानी की बोतल और किताबें भेजी हैं. कुटिया के संचालक ऋषि यादव ने इस मदद के लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.

impact of etv bharat news in jaunpur
जौनपुर में ईटीवी भारत की खबर का दिखा असर.
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 1:43 PM IST

जौनपुर: जनपद के मोहिद्दीनपुर गांव में समाजवादी कुटिया में एक युवक के द्वारा गरीब बच्चों को लॉकडाउन के पहले दिन से ही मुफ्त शिक्षा देने और मुफ्त दूध पिलाने का काम किया जा रहा है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. अब इस खबर का असर हुआ है. खबर दिखाए जाने के बाद समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बात की और उनके कार्यों की जमकर सराहना की. यहां तक कि उन्होंने बच्चों से भी बात करके उनसे मिलने वादा भी किया.

impact of etv bharat news in jaunpur
प्रकाशित खबर.

25 मार्च से चल रही समाजवादी कुटिया
दरअसल, जनपद के धर्मापुर क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव के रहने वाले ऋषि यादव ने 25 मार्च से ही गरीब बच्चों को मुफ्त दूध पिलाने का काम शुरू किया था. फिर उन्होंने अपने घर पर ही एक समाजवादी कुटिया स्थापित की और यहीं पर गरीब बच्चों को बुलाकर मुफ्त शिक्षा भी देने लगे. उनके स्कूल में इन दिनों 144 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर.

कोरोना के चलते स्कूल बंद होने से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही थी. जिन गरीब बच्चों के पास मोबाइल नहीं था, वे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए ऋषि यादव ने अपने समाजवादी कुटिया में ऐसे गरीब बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया. उनके इस सराहनीय कार्य को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया तो अब इसका असर भी हुआ.

प्रकाशित खबर का लिंक: जौनपुर: ऋषि के समाजवादी कुटिया को सलाम, यहां मिलती है मुफ्त शिक्षा और दूध

अखिलेश यादव ने भेजी आर्थिक सहायता
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खबर दिखाए जाने के बाद ऋषि यादव से बात की तो वहीं बच्चों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात करके मिलने का वादा भी किया. उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मुफ्त किताबें, बैग और आर्थिक मदद भेजी है, जिसको पाकर बच्चे काफी खुश हैं. वहीं अब इस स्कूल की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है क्योंकि यहां पर गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ मुफ्त पोषण भी दिया जा रहा है. यहां पर रोज बच्चों को दूध के साथ-साथ फल भी दिया जाता है.

impact of etv bharat news in jaunpur
समाजवादी कुटिया.

क्या कहना है बच्चों का
समाजवादी कुटिया में पढ़ने वाली छात्रा अंशिका ने बताया कि यहां की खबर चलने के बाद अखिलेश भैया जी ने उसको देखा था, जिसके बाद हम लोगों के लिए स्कूल बैग, बोतल और बहुत से सामान भेजे हैं. इसी स्कूल में पढ़ने वाले आनंद निषाद ने बताया कि यहां लॉकडाउन के पहले दिन से ही दूध मिल रहा है और मुफ्त पढ़ाई हो रही है. इसकी खबर जब अखिलेश भैया ने देखी तो उसके बाद हम लोगों के लिए स्कूल में किताबें और बोतल भेजी हैं.

'ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से दिखाया'
समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव ने बताया कि ईटीवी भारत ने उस समय खबर को प्रमुखता से दिखाया, जब मैं घूम-घूमकर गरीब बच्चों को मुफ्त दूध दिया करता था. अब मुफ्त शिक्षा भी बच्चों को दे रहा हूं. इस खबर का अखिलेश यादव ने संज्ञान लिया, जिसके बाद उन्होंने इन बच्चों के लिए आर्थिक मदद से लेकर स्कूल बैग और कई तरह के सामान भेजे हैं.

जौनपुर: जनपद के मोहिद्दीनपुर गांव में समाजवादी कुटिया में एक युवक के द्वारा गरीब बच्चों को लॉकडाउन के पहले दिन से ही मुफ्त शिक्षा देने और मुफ्त दूध पिलाने का काम किया जा रहा है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. अब इस खबर का असर हुआ है. खबर दिखाए जाने के बाद समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बात की और उनके कार्यों की जमकर सराहना की. यहां तक कि उन्होंने बच्चों से भी बात करके उनसे मिलने वादा भी किया.

impact of etv bharat news in jaunpur
प्रकाशित खबर.

25 मार्च से चल रही समाजवादी कुटिया
दरअसल, जनपद के धर्मापुर क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव के रहने वाले ऋषि यादव ने 25 मार्च से ही गरीब बच्चों को मुफ्त दूध पिलाने का काम शुरू किया था. फिर उन्होंने अपने घर पर ही एक समाजवादी कुटिया स्थापित की और यहीं पर गरीब बच्चों को बुलाकर मुफ्त शिक्षा भी देने लगे. उनके स्कूल में इन दिनों 144 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं.

ईटीवी भारत की खबर का हुआ असर.

कोरोना के चलते स्कूल बंद होने से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही थी. जिन गरीब बच्चों के पास मोबाइल नहीं था, वे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए ऋषि यादव ने अपने समाजवादी कुटिया में ऐसे गरीब बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया. उनके इस सराहनीय कार्य को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया तो अब इसका असर भी हुआ.

प्रकाशित खबर का लिंक: जौनपुर: ऋषि के समाजवादी कुटिया को सलाम, यहां मिलती है मुफ्त शिक्षा और दूध

अखिलेश यादव ने भेजी आर्थिक सहायता
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खबर दिखाए जाने के बाद ऋषि यादव से बात की तो वहीं बच्चों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात करके मिलने का वादा भी किया. उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मुफ्त किताबें, बैग और आर्थिक मदद भेजी है, जिसको पाकर बच्चे काफी खुश हैं. वहीं अब इस स्कूल की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है क्योंकि यहां पर गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ मुफ्त पोषण भी दिया जा रहा है. यहां पर रोज बच्चों को दूध के साथ-साथ फल भी दिया जाता है.

impact of etv bharat news in jaunpur
समाजवादी कुटिया.

क्या कहना है बच्चों का
समाजवादी कुटिया में पढ़ने वाली छात्रा अंशिका ने बताया कि यहां की खबर चलने के बाद अखिलेश भैया जी ने उसको देखा था, जिसके बाद हम लोगों के लिए स्कूल बैग, बोतल और बहुत से सामान भेजे हैं. इसी स्कूल में पढ़ने वाले आनंद निषाद ने बताया कि यहां लॉकडाउन के पहले दिन से ही दूध मिल रहा है और मुफ्त पढ़ाई हो रही है. इसकी खबर जब अखिलेश भैया ने देखी तो उसके बाद हम लोगों के लिए स्कूल में किताबें और बोतल भेजी हैं.

'ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से दिखाया'
समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव ने बताया कि ईटीवी भारत ने उस समय खबर को प्रमुखता से दिखाया, जब मैं घूम-घूमकर गरीब बच्चों को मुफ्त दूध दिया करता था. अब मुफ्त शिक्षा भी बच्चों को दे रहा हूं. इस खबर का अखिलेश यादव ने संज्ञान लिया, जिसके बाद उन्होंने इन बच्चों के लिए आर्थिक मदद से लेकर स्कूल बैग और कई तरह के सामान भेजे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.