जालौनः जिले के उरई औरैया राज्यमार्ग पर दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई. दुर्घटना के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल उरई में भर्ती कराया. जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.
घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत उरई औरैया राज्यमार्ग के पास मंडोरी गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार, उरई और औरैया की तरफ से आ रही दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. जालौन के सीएचसी प्रभारी डॉ. मुकेश राजपूत ने बताया दुर्घटना में घायल 4 लोगों को एंबुलेंस से लाया गया था. जिनमें दो लोगों के सिर में अत्यधिक चोट लगी थी, जिनकी मृत्यु हो गई है. इसके अलावा एक व्यक्ति की हालत नाजुक होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है.
हेलमेट लगाने से बच सकती थी जान
जनपद में जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाइकों की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया की घटना के समय बाइक सवारों हेलमेट नहीं लगाया था. वहीं डॉ. मुकेश राजपूत का कहना है कि हेलमेट न पहनने की बजह से सिर में गंभीर चोट आई है, जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई है. सीओ विजय आनंद ने बताया जालौन पुलिस और जिला प्रशासन लगातार लोगों को हेलमेट लगाने की अपील कर रहा है. इसके बावजूद भी लोग हेलमेट लगाने की मुहिम को दरकिनार कर कर रहे हैं.