ETV Bharat / state

जालौन: रुपये के विवाद में पड़ोसी बने जान के दुश्मन, मारपीट में तीन लोग घायल - जालौन रुपये के विवाद में मारपीट

यूपी के जालौन के डकोर कोतवाली क्षेत्र के करोई गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. रुपये के विवाद में हुई मारपीट में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल उरई में भर्ती कराया गया है.

रुपये के विवाद में जमकर मारपीट.
रुपये के विवाद में जमकर मारपीट.
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 12:25 PM IST

जालौन : जिले के डकोर कोतवाली क्षेत्र के करोई गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. रुपये के विवाद में हुई मारपीट में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल उरई में भर्ती कराया गया है.

ये घटना उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर करोई गांव की है. दरअसल, मारपीट में घायल सुनीता, विकास और राकेश का गांव के बृजनंदन से कई सालों से पैसों के लेनदेन का विवाद चल रहा है. जानकारी के अनुसार, बृजनंदन ने जब अपने रुपये राकेश से मांगे तो दोनों में विवाद हो गया. जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चले. इस मारपीट में एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना पर पहुंची डकोर कोतवाली पुलिस टीम ने घायलों को जिला अस्पताल उरई में भर्ती कराया. डकोर कोतवाली निरीक्षक आरके सिंह ने बताया सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके पर मारपीट में घायल 3 लोग मिले जिन्हें एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है. उन्होंने बताया कि इन दोनों परिवार के बीच कई सालों से गहरी दोस्ती थी. लेकिन पैसे की लेन देन में अब विवाद हो गया है. तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जालौन : जिले के डकोर कोतवाली क्षेत्र के करोई गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. रुपये के विवाद में हुई मारपीट में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल उरई में भर्ती कराया गया है.

ये घटना उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर करोई गांव की है. दरअसल, मारपीट में घायल सुनीता, विकास और राकेश का गांव के बृजनंदन से कई सालों से पैसों के लेनदेन का विवाद चल रहा है. जानकारी के अनुसार, बृजनंदन ने जब अपने रुपये राकेश से मांगे तो दोनों में विवाद हो गया. जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चले. इस मारपीट में एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना पर पहुंची डकोर कोतवाली पुलिस टीम ने घायलों को जिला अस्पताल उरई में भर्ती कराया. डकोर कोतवाली निरीक्षक आरके सिंह ने बताया सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके पर मारपीट में घायल 3 लोग मिले जिन्हें एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है. उन्होंने बताया कि इन दोनों परिवार के बीच कई सालों से गहरी दोस्ती थी. लेकिन पैसे की लेन देन में अब विवाद हो गया है. तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.