जालौन: तीसरे चरण के चुनाव को लेकर शुक्रवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, जिसको लेकर उरई विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गौरी शंकर वर्मा के लिए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जीआईसी मैदान पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा कर लोगों को संबोधित किया. मंच से स्वतंत्र सिंह ने कहा कि यह बेटियों के सम्मान का चुनाव है. पहले की सरकारों में अपराध होते थे, बेटियों के साथ गलत घटनाएं हो जाती थीं, लेकिन थानों में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की जाती थी. योगी सरकार में अपराधियों पर लगाम के साथ-साथ गुंडा माफिया प्रदेश को छोड़कर भाग गए हैं और अगर प्रदेश को महिलाओं और बेटियों के लिए सुरक्षित रखना है और आपके प्लॉट को सुरक्षित रखना है, तो योगी जी को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाना है.
उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के कारण ही हम सभी हिंदुओं के आराध्य श्री राम कई साल टेंट में रहे थे. आज उनका भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है तो यह सिर्फ मोदी और योगी के कारण ही संभव हो पाया है. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को अपनी चपेट में ले लिया था, ऐसे में मोदी और योगी ने पालनहार बन कर पूरे देश को टीकाकरण करा कर इस महामारी पर विजय प्राप्त की.
इसे भी पढ़ेंः शुरू हुआ भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान, प्रदेश अध्यक्ष ने मलिन बस्तियों का किया दौरा, घरों पर लगाए स्टीकर
प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे लोग कभी-कभार जन्म लेते हैं. ऐसे दो नेताओं का कभी साथ मत छोड़ना. चाहे कुछ भी हो जाए. उन्होंने कहा कि जब तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के समय एक रुपये ऊपर से भेजा जाता था, तो जनता के पास 15 पैसे पहुंचते थे, लेकिन मोदी और योगी सरकार में जनता को सीधे लाभ पहुंच रहा है.
जनसभा खत्म करने के बाद प्रत्याशी गौरी शंकर वर्मा के लिए वे रोड शो में शामिल हुए. यह रोड शो जीआईसी मैदान से शुरू होकर भगत सिंह चौराहा मुख्य बाजार होते हुए झांसी रोड पर खत्म हुआ.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप