जालौनः शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने अपराध और कानून समीक्षा की बैठक की. यदि कोई भी व्यापारी मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ संबंधित मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लगातार हो रही चोरियों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कालपी कोतवाल को फटकार लगाते हुए चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही.
पास्को एक्ट पर गंभीरता से काम करेगी पुलिस
पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने अपराध समीक्षा की बैठक लेते हुए कहा कि पास्को एक्ट के मामले में अपराधियों को सजा नहीं हो पा रही है, इसलिए इन मामलों में विवेचना करने वाले संबंधित विवेचक तेजी लाते हुए न्यायालय में जल्द से जल्द सजा दिलवाने की कार्रवाई करें, जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके. उन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर और विवेचना को अलग-अलग पार्ट में रख दिया गया है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत उरई कोतवाली में जो बीट सिस्टम लागू किया गया है उस पर सभी पुलिसकर्मी अच्छी तरीके से काम करें. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में कोरोनावायरस का प्रकोप चल रहा है इसलिए एलआइयू को विशेष निगरानी रखने के लिए कहा है.
मास्क की कालाबाजारी करने पर होगी कड़ा कार्रवाई
एसपी ने निर्देश दिया है कि अगर कोई भी बाहरी व्यक्ति आता है तो उसकी जांच तत्काल कराएं साथ ही उस पर विशेष निगरानी रखी जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी और बिक्री बढ़ गई है, अगर कोई भी कालाबाजारी करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाए.
यह भी पढ़ेंः-औद्यानिक मिशन मेले में किसानों की आय दोगुनी करने के बताए गए गुर
अपराध और कानून समीक्षा की बैठक की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा की गई. पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई समेत बीट कांस्टेबल सिस्टम पर चर्चा हुई. वहीं कोरोना के चलते मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी के मामलों में सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
-डॉ. सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक