ETV Bharat / state

जालौन: पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा, ग्रामीणों ने जाम लगाकर वाहनों पर किया पथराव - जालौन पुलिस

यूपी के जालौन में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने जालौन-औरैया मार्ग पर जाम लगा दिया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम.
आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम.
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 7:06 PM IST

जालौन: जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. दूध लेकर जा रही पिकअप लोडर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने जालौन-औरैया मार्ग पर जाम लगा दिया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ते से आने-जाने वाले ट्रकों पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव और हादसे की सूचना मिलते ही 4 थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना में बाइक सवार की मौत
घटना उरई मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैनापुर के पास की है, जहां एक पिकअप लोडर दूध लेकर कुठौंद की तरफ आ रही थी. वहीं उसी दौरान हमीरपुर के रहने वाले लोकनाथ कुशवाहा बाइक से वापस घर लौट रहे थे. तभी कुठौंद के पास भरी लोडर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे लोकनाथ की मौके पर ही मौत हो गई.

लोगों ने किया पथराव
घटना की जानकारी मृतक के रिश्तेदार को मिली तो वह ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों न जाम लगाकर पथराव शुरू कर दिया.

आक्रोशित लोगों को पुलिस ने कराया शांत
हादसे की सूचना मिलते ही कुठौंद पुलिस के साथ जालौन, सिरसा कलार ,गोहन पुलिस मौके पर पहुंच गई. लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन जाम लगाए लोग मुआवजे की मांग करते रहे. बाद में सीओ जालौन ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया. सीओ ने मामले की जांच करने की बात कही है. सीओ के काफी समझाने के बाद लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया.

जालौन: जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. दूध लेकर जा रही पिकअप लोडर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने जालौन-औरैया मार्ग पर जाम लगा दिया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ते से आने-जाने वाले ट्रकों पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव और हादसे की सूचना मिलते ही 4 थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझाते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना में बाइक सवार की मौत
घटना उरई मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैनापुर के पास की है, जहां एक पिकअप लोडर दूध लेकर कुठौंद की तरफ आ रही थी. वहीं उसी दौरान हमीरपुर के रहने वाले लोकनाथ कुशवाहा बाइक से वापस घर लौट रहे थे. तभी कुठौंद के पास भरी लोडर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे लोकनाथ की मौके पर ही मौत हो गई.

लोगों ने किया पथराव
घटना की जानकारी मृतक के रिश्तेदार को मिली तो वह ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों न जाम लगाकर पथराव शुरू कर दिया.

आक्रोशित लोगों को पुलिस ने कराया शांत
हादसे की सूचना मिलते ही कुठौंद पुलिस के साथ जालौन, सिरसा कलार ,गोहन पुलिस मौके पर पहुंच गई. लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन जाम लगाए लोग मुआवजे की मांग करते रहे. बाद में सीओ जालौन ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया. सीओ ने मामले की जांच करने की बात कही है. सीओ के काफी समझाने के बाद लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.