जालौन: बुढ़वा मंगल के पर्व पर बेतवा नदी के बीच एक टापू पर बने हनुमान मंदिर में रामायण का पाठ, हवन-पूजन और भंडारे के लिए 19 श्रद्धालु गए हुए थे. सोमवार रात अचानक पानी बढ़ जाने से मंदिर चारों तरफ से पानी से घिर गया, जिससे इभी श्रद्धालु 40 घंटों से उस टापू पर फंसे हुए थे.
मंगलवार शाम तीन बजे युवकों ने वीडियो बनाकर वायरल किया तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया और उनको सकुशल बाहर निकालने के लिए लखनऊ से एनडीआरएफ और झांसी से एक कंपनी पीएसी बुलाया गया. एनडीआरएफ और पीएसी की टीम ने सफल रेस्क्यू कर टापू से सभी श्रद्धालुओं को देर रात बाहर निकाला.
- मामला उरई मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर ऐट थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव के पास का है.
- यहां बेतवा नदी के बीच ऊंचाई पर हनुमान मंदिर बना हुआ है.
- यहां हर साल पिरोना गांव के ग्रामीण बुढ़वा मंगल पर पूजा-अर्चना के लिए आते हैं.
- सोमवार को पिरोना गांव के 19 ग्रामीण सुबह करीब 9 बजे टोली बनाकर हनुमान मंदिर में रामायण का पाठ कराने गए थे.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री पोर्टल पर मिली शिकायतों के निस्तारण में 8वीं बार जालौन को मिला पहला स्थान
- जिस वक्त सभी श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो उस समय बेतवा नदी में पानी बहुत कम था.
- सोमवार की रात को जलस्तर बढ़ने से मंगलवार को जलस्तर और बहाव दोनों ही तेज हो गया.
- दोपहर करीब 3 बजे टापू में फंसे युवकों में से एक ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया.
- युवक ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी.
- सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.
...जब नाविकों ने नाव उतारने से मना कर दिया
भाजपा सांसद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और नाविकों को बुलाया गया, लेकिन नाविकों ने नदी का तेज बहाव देख नाव उतारने से मना कर दिया, जिसके बाद इसकी सूचना डीएम डॉ. मन्नान अख्तर को दी गई. इसके बाद लखनऊ से एनडीआरएफ की 11 बटालियन और 42वीं बटालियन पीएससी डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के जवान स्टिमर लेकर घटनास्थल पर पहुंचे.
उन्होंने बेतवा में स्टिमर उतारकर टापू में फंसे सभी 19 लोगों को देर रात रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया. इसकी पूरी मॉनिटरिंग जालौन के डीएम डॉक्टर मन्नान अख्तर, एसपी डॉक्टर सतीश कुमार, भाजपा सांसद भानु प्रताप वर्मा और एनडीआरएफ के विंग कमांडर मिथिलेश कुमार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: जालौन: प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से जुड़े 20 गांवों की बदलेगी तस्वीर
सभी को पूरी तरह से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इसमें एनडीआरएफ और पीएसी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
-डॉ. मन्नान अख्तर, जिलाधिकारी20 सदस्यीय टीम ने ऑपरेशन चलाया, जिसमें सभी सुरक्षित हैं. 30 मिनट में यह रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया था,
-मिथिलेश कुमार, विंग कमांडर, एनडीआरएफ टीम
वहीं बाद में पहुंचे कमिश्नर झांसी और डीआईजी ने टीम को 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है.