जालौन: जनपद के माधौगढ़ तहसील के सिहारी गांव में मकान का दरवाजा बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने पिता-पुत्र पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. जिससे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, और घटनास्थल पर भारी फोर्स तैनात की गई.
क्या है पूरा मामला:
- मामला उरई मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर माधौगढ़ तहसील के सिहारी गांव का है.
- गांव के प्रसाद शाक्यवार ने मेवा लाल सोनी का मकान खरीदा था.
- मकान में निर्माण करा कर दूसरी तरफ दरवाजा लगाया जा रहा था.
- इसी बात को लेकर पड़ोसी विजय बहादुर से विवाद चल रहा था.
- दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि, विजय बहादुर ने सुबह खेत पर जा रहे बाप बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
- गया प्रसाद के पुत्र प्रदीप की मौके पर मौत हो गई जबकि गया प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया.
- सूचना मिलते ही कोतवाल रामसाय सिंह फोर्स सहित मौके पर पहुंच गए.
- हालात को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह भी मौके पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें:-जालौन: पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर, बेहोश कर लूटते थे कार
आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी और मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा लिख लिया गया है.
-डॉ. अवधेश सिंह, एएसपी