ETV Bharat / state

जालौन: आयुष्मान भारत योजना में प्रवासी मजदूरों को किया जाएगा शामिल - जालौन खबर

यूपी के जालौन में गैर प्रांत से लौटे मजदूरों को शासन की तरफ से कई प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. इसी क्रम जिला प्रशासन ने इन प्रवासी मजदूरों को आयुष्मान योजना में शामिल करने की योजना बना दी है. इसके जरिए मुफ्त में पांच लाख रुपए तक का इलाज मिलेगा.

etv bharat
आयुष्मान भारत योजना में प्रवासी मजदूरों को किया जा रहा शामिल
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 6:04 PM IST

जालौन: कोविड-19 महामारी के चलते गैर प्रांत से लौटे मजदूरों को शासन की तरफ से कई प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. इसमें रोजगार, राशन सामग्री सहित कई अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों को आयुष्मान योजना में शामिल करने की योजना बनाई है. इसमें मुफ्त में पांच लाख रुपए तक प्रवासी मजदूर अपने परिवार का इलाज करा सकते हैं.

जिला कार्यक्रम समन्वयक आशीष कुमार झा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते गैर प्रांत में काम करने गए श्रमिक और उनके परिवार के सदस्य वापस अपने जनपद में लौट आए हैं. श्रमिक और उनके परिवार के सदस्यों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत शामिल किए जाने का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए टीम गठित कर माधवगढ़, कदौरा, डकोर, कुठौंद, रामपुरा, महेवा, जालौन नदीगांव, कोंच ब्लॉक में टीम बनाकर सर्वे का काम किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अभी तक जिले के 9 ब्लॉकों में 500 से अधिक लाभार्थी परिवारों की सूची प्राप्त हुई है. जिनके गोल्डन कार्ड बनवाने के निर्देश दे दिए गए हैं. आयुष्मान योजना के अंतर्गत परिवार के प्रत्येक सदस्य को उपचार की सभी सुविधाएं सरकारी और पंजीकृत अस्पतालों में दी जाएंगी. इन प्रवासी श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य जुलाई माह के अंत तक किया जाएगा.

जालौन: कोविड-19 महामारी के चलते गैर प्रांत से लौटे मजदूरों को शासन की तरफ से कई प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. इसमें रोजगार, राशन सामग्री सहित कई अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों को आयुष्मान योजना में शामिल करने की योजना बनाई है. इसमें मुफ्त में पांच लाख रुपए तक प्रवासी मजदूर अपने परिवार का इलाज करा सकते हैं.

जिला कार्यक्रम समन्वयक आशीष कुमार झा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते गैर प्रांत में काम करने गए श्रमिक और उनके परिवार के सदस्य वापस अपने जनपद में लौट आए हैं. श्रमिक और उनके परिवार के सदस्यों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत शामिल किए जाने का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए टीम गठित कर माधवगढ़, कदौरा, डकोर, कुठौंद, रामपुरा, महेवा, जालौन नदीगांव, कोंच ब्लॉक में टीम बनाकर सर्वे का काम किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अभी तक जिले के 9 ब्लॉकों में 500 से अधिक लाभार्थी परिवारों की सूची प्राप्त हुई है. जिनके गोल्डन कार्ड बनवाने के निर्देश दे दिए गए हैं. आयुष्मान योजना के अंतर्गत परिवार के प्रत्येक सदस्य को उपचार की सभी सुविधाएं सरकारी और पंजीकृत अस्पतालों में दी जाएंगी. इन प्रवासी श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य जुलाई माह के अंत तक किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.